Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर युथ ऑफिस द्वारा विज्ञान मेला का आयोजन, विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया

अपनी विज्ञान कला प्रदर्शनी के साथ विद्यार्थी एवं शिक्षक

सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के सालानपुर युथ ऑफिस द्वारा आयोजित सोमवार को सालानपुर कालितला स्थित कल्याणेश्वरी स्कूल में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन सालानपुर पंचायत समिति के सभापति फाल्गुनी घासी एवं जिलापरिषद के विभागाध्यक्ष मोo अरमानने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नन्हें-नन्हें बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। बच्चों के अन्दर काफी प्रतिभा छिपी है, जिन्हें निखारने की जरूरत है। उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि सहसभापति बिद्युत मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग के विभागाध्यक्ष उत्तपल कर समेत ब्लॉक युथ अफसर पार्थ प्रतिम पाल सहित अन्य लोगों ने बच्चों के द्वारा स्कूल परिसर में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिथियों ने स्टॉल की कार्यप्रणाली एवं इसके लाभ-हानि के बारे में बच्चों से पूछताछ की।

विद्यार्थी को पुरस्कृत करते हुये अतिथि

समिति के सभापति फाल्गुनी घासी ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि यही बच्चे आगे चल कर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देंगे। इनकी समझ और कल्पना से भारत देश अवश्य उन्नति करता रहेगा। सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के तीन दर्जन से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने गणित एवं विज्ञान के विभिन्न विषयों से जुड़ी अपनी सोंच और मॉडल का प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी कई वैज्ञानिक पहलुओं पर नई खोज दिखाई गयी.

प्रदर्शनी में सामाजिक विज्ञान में विज्ञान विषय में लेजर लाइट, चंद्रयान, वाई फाई तकनीक, जल शुद्धिकरण, प्रदूषण नियंत्रण तकनीक, भविष्य का सासाराम सीवरेज ट्रीटमेंट, डबल सर्कुलेशन आदि दर्शाया गया, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। दसवीं वीं कॉमर्स के छात्रों द्वारास्वच्छ भारत अभियान, स्मार्ट सिटी, प्रदूषण रहित वातावरण, ओजोन लेयर, ग्रीन हाउस, सोलर इनरजी आदि तरह के विज्ञान मॉडल बनाकरकाफी चर्चा में रहे। इन सभी के अलावा अंग्रेजी, हिदी तथा संस्कृत विभाग ने भी अपने खूबसूरत मॉडल के द्वारा अपनी भावना को प्रकट किया। जिसमें सभी ने खूब मौज मस्ती की।

इस फन फेयर सह प्रदर्शनी पर अभिभावकों ने छात्रों तथा शिक्षकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कहा कि किसी गतिविधियों से छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता का विकास होता है। ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। आयोजन में स्कूल के शिक्षक शिक्षिका समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही।

Last updated: सितम्बर 23rd, 2019 by kajal Mitra