Site icon Monday Morning News Network

स्कूली बच्चों को नहीं दे बाइक अन्यथा कार्रवाई होगी – एच पी जनार्दनन (पुलिस वरीय अधीक्षक, धनबाद )

*धनबाद : बच्चों को नहीं दें बाइक, वर्ना होगी कार्रवाई- एसएसपी*

*धनबाद :* धनबाद में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार को जांच अभियान चलाया. पूरे जिले में चलाए गए अभियान के दौरान दो पहिया वाहन चलाने वाले स्कूली बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने खुद अभिभावकों और स्कूलों को नाबालिग बच्चों के हाथों में बाइक-स्कूटी नहीं सौंपने की हिदायत दी. कहा कि पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डिनोबिली स्कूल, सीएमआरआई के पास जांच अभियान के दौरान 16 नाबालिग छात्रों को दो पहिया वाहन के साथ रोका गया. पूछताछ के बाद वाहन को जब्त कर छात्रों के अभिभावकों को फोन कर स्कूल बुलाया गया. मौके पर मौजूद एसएसपी ने सभी अभिभावकों को इस लापरवाही के लिए कड़ी हिदायत दी. जिले में होने वाले सड़क हादसों व बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए एसएसपी ने कहा कि अगली बार पकड़े जाने पर सभी अभिभावकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कर्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने कहा कि यातायात जागरूकता अभियान व पुलिस की पाठशाला के जरिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद लापरवाही नहीं रुक रही है. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया कि भविष्य में नाबालिग बच्चों के बाइक-स्कूटी चलाते पकड़े जाने पर वाहन जब्त कर हुए चालान काटें. रजिस्ट्रेशन रद्द करने के साथ ही कोर्ट में मामला दर्ज कराएं. एसएसपी ने सभी स्कूल प्रबंधकों को भी वाहन चलाने वाले बच्चों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि इस तरह की लापरवाही को रोकने की सामूहिक जिम्मेवारी अभिभावकों व स्कूल की भी है. उन्होंने भविष्य में इस मामले में लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के खिलाफ संबंधित बोर्ड से भी शिकायत करने की बात कही

Last updated: अगस्त 30th, 2024 by Arun Kumar