Site icon Monday Morning News Network

स्कूटी से फिसल कर गिरने से छात्रा की मौत

धनबाद। बलियापुर थाना क्षेत्र स्थित बलियापुर रानी रोड पर शनिवार को सड़क हादसे में एमकॉम की एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा अपने ममेरे भाई के साथ इंटरनल एग्माज देने के लिए कॉलेज जा रही थी और इसी दौरान स्कूटी बारिश की वजह से सड़क पर फिसल गई। हादसे में भाई-बहन दोनों सड़क पर गिरे और छात्रा का सिर एक पत्थर से जा टकराया। इससे उसकी मौत हो गई।

मृतका की पहचान पुराना बाजार निवासी रिमझिम अग्रवाल के रूप में की गई। रिमझिम अपने ममेरे भाई कृष्णा कुमार के साथ RSP कॉलेज जा रही थी। वो यहाँ एम कॉम की पहले वर्ष की छात्रा थी। शनिवार को पहले सेमेस्टर की परीक्षा थी।

इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए रिमझिम स्कूटी से कॉलेज जा रही थी। जैसे ही स्कूटी आमटाल के पास पहुँची, बारिश के पानी से फिसलने से उसपर सवार दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर गए। कृष्णा ने हेलमेट पहन रखा था पर रिमझिम ने नहीं। रिमझिम, सिर पत्थर से टकराने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

Last updated: मार्च 13th, 2021 by Arun Kumar