Site icon Monday Morning News Network

सर पर पेड़ गिरने से स्कूली छात्र की मौत, क्षेत्र में मातम

चित्तरंजन। चित्तरंजन थाना क्षेत्र के सिमजुड़ी इलाके के रहने वाले श्रीकांत सिंह के पुत्र श्रेयस सिंह नामक छात्र के सर पर पेड़ की डाल टूटकर गिरने से छात्र की मौत हो गई। बताया जाता ही कि श्रेयस सिंह जब मिहिजाम से जिम कर के अपने घर लौटते समय चित्तरंजन के अशोक एवेन्यू में घुसे तो सड़क के किनारे एक विशाल पेड़ की एक सूखी शाखा अचानक उनके सिर पर गिर गई। जिससे श्रेयस घायल होकर लंबे समय तक गंभीर स्थिति में गिरे हुए थे ।बताया जाता है कि जिस सड़क से वह लौट रहा था उस सड़क में लोगों के आनाजाना काफी कम था ।लेकिन काफी देर बाद कुछ लोगों ने उन्हें सड़क पर गिरा हुआ देखा और और उसे तुरन्त चित्तरंजन किलो ग्राम अस्पताल ले जाया गया और चित्तरंजन पुलिस को सूचित किया गया। हालांकि, अस्पताल पहुँचने से पहले ही श्रेयस की मृत्यु हो गई। जिसके बाद उनके शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और इलाके में शोक छाया हुआ है।

श्रेयस चित्तरंजन के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल के बारहवीं कक्षा के वाणिज्य के छात्र थे। उनके पिता श्रीकांत सिंह चित्तरंजन डीवी गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षक हैं।

इस आपदा में स्कूल प्रशासन व अन्य लोगों की नींद उड़ी हुई है। श्रेयस के पिता श्रीकांतपूरी तरह टूट चुके हैं।परिवार में माँ और बहन दोनों ही फूट-फूट कर रो रहीं है। श्रेयस की बहन नेहा उसी स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा है।

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि चित्तरंजन शहर में कई पेड़ ऐसे है जो खाफी खराब स्थिति में सुखे हुए है । बड़े-बड़े पेड़ सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ फैले हुए हैं, ऐसे में हमेशा दुर्घटनाकी आशंका बनी रहती है।

Last updated: अप्रैल 17th, 2022 by Guljar Khan