Site icon Monday Morning News Network

मेयर के नाम से लगे शिलापट्ट को तोड़े जाने की सभी ने की निंदा

राम बागान स्थित श्री गुरु नानक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए बीते 14 दिसंबर को आसनसोल नगर निगम के मेयर द्वारा लगाए गए शिलापट्ट को बीते रात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया। वार्ड नंबर 34 के टीएमसी अध्यक्ष ज्योति सिंह से इस संबंध में बातचीत में उन्होंने घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि घटना काफी निंदनीय है, जिसने भी इस कार्य को अंजाम दिया है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। साथ ही साथ रानीगंज ब्लॉक टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष वकील सिंह ने बताया कि शीलापट्ट को तोड़े जाने की ख़बरें मुझे मिली, मैंने इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा पंजाबी मोड़ पुलिस को दिया।

निंदा करते सिख समुदाय के लोग

उन्होंने कहा टीएमसी को बदनाम करने के लिए इस तरह की साजिश रची गई है। दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों का कहना है जिस स्थान पर विद्यालय का निर्माण हो रहा है वहाँ पर बरसों से दुर्गा पूजा होते आई है। दुर्गा पूजा वाले स्थान पर विद्यालय होने से कुछ व्यक्ति नाराज भी हैं। हालांकि इस बात को नकारते हुए स्थानीय वार्ड टीएमसी अध्यक्ष ज्योति सिंह का कहना है दुर्गा पूजा उनके द्वारा तथा स्थानीय लोगों द्वारा संचालित होती है, पर यह आरोप सरासर गलत है।

बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने बताया कि जिसने भी शिलापट्ट को तोड़ा है,काफी ग़लत काम किया है, पश्चिम बर्द्धमान जिला के विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों ने सोमवार को रानीगंज राम बागान स्थित श्री गुरु नानक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 14 दिसंबर को शिलान्यास के बाद आसनसोल नगर निगम के मेयर के नाम से लगाए गए शिला पट्ट को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने की निंदा कीl बर्नपुर ध्रुव डंगाल गुरुद्वारा के प्रमुख सह अकाली दल शिरोमणि कमेटी के झारखंड राज्य के प्रमुख सरदार हरपाल सिंह के नेतृत्व में विभिन्न गुरुद्वारों के पदाधिकारी सोमवार को रानीगंज पहुँचे।

सरदार हरपाल सिंह ने बताया कि आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी के कर कमलों द्वारा 14 दिसंबर को रानीगंज के राम बागान स्थित श्री गुरु नानक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए शिलान्यास के बाद आसनसोल नगर निगम के मेयर के नाम से लगाए गए शिला पट्ट को असामाजिक तत्वों ने तोड़ डाला। इसकी घोर निंदा की। सरदार हरपाल सिंह ने बताया कि इस निंदनीय घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करनी होगीl उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में चौतरफा विकास का कार्य कर रही है,

उसी के मद्देनजर रानीगंज श्री गुरु नानक विद्यालय के लिए नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ थाlइस मौके पर अंडाल गुरुद्वारा, दुर्गापुर गुरुद्वारा, आसनसोल गुरुद्वारा, बेनाचिटी गुरुद्वारा ,पंजाबी मोड़ गुरुद्वारा, बर्नपुर गुरुद्वारा ,चिनाकुरी गुरुद्वारा एवं अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी भी उपस्थित l सभी ने घटना की घोर निंदा की है एवं पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है जल्दी ही इन असामाजिक तत्व की धरपकड़ की जानी चाहिएl श्री गुरु नानक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरके त्रिपाठी ने घटना की शिकायत पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी में दी हैl

Last updated: दिसम्बर 17th, 2018 by Raniganj correspondent