Site icon Monday Morning News Network

निर्मल विद्यालय के तहत स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाया गया

फ़ाइल फोटो

रानीगंज -रानीगंज मारवाड़ी सनातन विद्यालय स्कूल परिसर में निर्मल विद्यालय सप्ताह के तहत सफाई अभियान चलाया गया. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान स्वरूप स्कूल में निर्मल विद्यालय के तहत सफाई अभियान का आयोजन किया गया. स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि अभियान के तहत महीने में एक बार स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर और निकटवर्ती क्षेत्रों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश नागरिकों को दिया जाएगा.

स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों को सफाई अभियान के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है. भोजन से पूर्व हाथ धोने एवं स्कूल के आसपास के परिसर को स्वच्छ रखना आदि बताया जाता है. स्कूल के उप-प्रधानाध्यापक अनिल मिश्रा ने बताया कि छात्रों का सर्वागीण विकास शिक्षा का लक्ष्य है, इसके लिए दायित्व बोध उत्पन्न करने के साथ उन में लोकतंत्र के प्रति निष्ठा भावना का प्रसार करना आवश्यक है. बच्चों को मिड-डे मील तैयार करने में स्वच्छता का ध्यान रखने को भी प्रेरित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र-छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनने का मौका मिल रहा है. छात्रों के जीवन कौशल का विकास होगा तो नेतृत्व क्षमता का विकास होगा और छात्र जिम्मेदार नागरिक बन पाएंगे. सफाई अभियान के तहत बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे अपने घरों के आसपास के क्षेत्रों की भी साफ-सफाई करेंगे. अपने घर की भी सफाई करेंगे. इतना ही नहीं लोगों में भी सफाई के प्रति जागरूकता लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे.

Last updated: सितम्बर 29th, 2018 by News Desk