Site icon Monday Morning News Network

विद्यालय भूमि को बना दिया खलिहान , थाने में शिकायत

चौपारण प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हपवा प्रबंधन समिति एवं सचिव के हस्ताक्षर व मोहरयुक्त लिखित शिकायत थाना में दिया। आवेदन में संयोजक सह प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सूरजदेव पांडेय एवं वार्ड संख्या 03 सदस्य नरेंद्र पांडेय ने कहा है कि हपवा स्कूल परिसर का सीताराम साव ग्राम परतापुर के द्वारा अतिक्रमण व गोबर गड्ढा कर गंदा किया जा रहा है। जिससे पठन-पाठन में परेशानी हो रही है। जिसे अतिशीघ्र अतिक्रमणमुक्त किया जाय। ग्राम परतापुर निवासी बरही अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि व पूर्व उपप्रमुख सीताराम साहू ने कहा कि ग्राम हपवा के लोग परतापुर के जमीन में अवैध कब्जा के नियत से कई तरह के षड्यंत्र व हथकंडा अपनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह षड्यंत्र कई वर्षों से चला रहे है। उन्होंने बताया कि 8-10 वर्ष पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर सीमांकन भी कराया गया है। जिसके आधार पर हपवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन व परिसर ग्राम परतापुर के जमीन में बना हुआ है। कब्जा करने के नियत से धनेश्वर पांडेय कुछ जमीन को बागवानी लगाने के नाम पर घेर कर झोपड़ी बना रखा है। सकलदेव पांडेय के घर का आगे का भाग भी परतापुर के जमीन में बना है। उसी जमीन पर काली मंडा भी बनाया गया है जिसमें ताला बंद रहता है और बालेश्वर पाण्डेय के द्वारा खेत भी बनाया गया था।
ऊपरोक्त जमीन को परतापुर के ग्रामीणों ने अलग प्रखंड मुख्यालय बनाने के नाम पर सुरक्षित रखें हुए है। जहाँ तक मेरा खलियान का बात है, वह तो दो-चार दिन के लिए है।

Last updated: नवम्बर 30th, 2021 by Aksar Ansari