Site icon Monday Morning News Network

बकाया बिजली बिल नहीं देने पर स्कूल का लाइन काटा

3,74,694 रुपये बकाया बिजली बिल को लेकर शनिवार को दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा कोकोवेन थाना के समीप डीपीएल बॉय्ज़ हाई स्कूल का बिजली कनेक्शन काटा गया। कनेक्शन काटे जाने से स्कूल के शिक्षक एवं बच्चे सहित अभिभावक भी परेशान है। मंगलवार को स्कूल चलने के दौरान के कई कक्षाओं में अंधकार होने से बच्चे बाहर घूमते नजर आए।

शिक्षकों का कहना है कि ठंड होने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में कोई असुविधा नहीं हो रही है, मगर बिजली नहीं रहने के कारण सही तरीके से पढ़ नहीं पा रहे हैं, क्योंकि क्लास रूम में अंधकार है। इतनी बड़ी हाल होने के कारण ट्यूबलाइट एक ही तरफ है, जिसके कारण स्कूल में अंधकार रहता है। लेकिन कुछ क्लास में अंधकार होने से बच्चे परेशान देखें गए। जल्द बिजली का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में समस्या बढ़ सकता है।

कारण चौदह फरवरी से माध्यमिक का परीक्षा शुरू होने वाली है। स्थानीय कॉंग्रेस नेता उमापद दास ने बताया कि स्कूल कमिटी को बकाया बिजली बिल का भुगतान कर देना चाहिए था, या बिजली की समस्या को लेकर महकमा शासक को जानकारी देनी चाहिए थी। स्कूल ने ऐसा स्कूल नहीं किया। डीपीएल प्रबंधन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग समय पर बिजली बिल नहीं देते हैं, जिसके कारण ही बिल इतना जमा हो गया है।

कहा कि डीपीएल का एक हजार घर अवैध रूप से बाहरी लोग कब्जा कर मुफ्त में बिजली का इस्तेमाल कर रहें है। उन लोगों का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है, लेकिन एक शिक्षा प्रतिष्ठान का लाईन बिना नोटिस के ही काट दिया गया। स्कूल के प्रिंसिपल पारेश कोनार ने बताया कि 1963 साल में स्कूल का स्थापना के समय में डीपीएल प्रबंधन की ओर से मुफ्त में बिजली देने की बात कही गई थी। लेकिन कुछ सालों से डीपीएल प्रबंधन मुफ्त बिजली सप्लाई देना बंद कर दिया।

स्कूल में बिजली कनेक्शन काटें जाने से बच्चों को मिलने वाला योजनाओं का लाभ रूक गया है। साबूज साथी के तहत बच्चों को साईकिल बाँटे जाना था, लेकिन वह भी बिजली कनेक्शन काटें जाने से रूक गया। सोमवार को बकाया बिजली बिल का कुछ रुपये डीपीएल जमा करने गए थे, लेकिन वह लोग नहीं मानें। कुछ दिनों में मध्यामिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा भी शुरू होने वाला है। विषय को लेकर एसडीएम से बात कर समस्या का समाधान किए जाने की बात कही।

Last updated: जनवरी 22nd, 2019 by Durgapur Correspondent