साहेबगंज के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से ,शहर में लगा कचड़े का ढेर

साहेबगंज। तीन सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद सफाई कर्मी ,सोमवार से पाँच दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गए हैं । सफाई कर्मी 13 अक्टूबर हड़ताल के दूसरे दिन भी नगर परिषद परिसर में हड़ताल पर बैठे। हड़ताल का नेतृत्व सफाई इंचार्ज शिव हरी कर रहे थे ।

इस मौके पर लोकल बॉडीज एंप्लॉय फेडरेशन के महामंत्री अनूप लाल हरी, मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे । हड़ताल के दौरान सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर नारे लगा रहे थे।

इस मौके पर शिव हरी ने बताया कि हमारी तीन मांगे हैं, जिसमें कर्मचारियों को स्थायीकरण करना, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सरकारी कोष से पेंशन का भुगतान करना, व नगर परिषद से ठेका प्रथा, तथा एनजीओ को हटाना शामिल है । बताया कि इन सभी मांगों को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन व आंदोलन किया जाता रहा है। पूर्व में भी धरना प्रदर्शन के दौरान कई सरकारों द्वारा मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन किसी ने अब तक मांगों को पूरा नहीं किया। मजबूरन पुनः हड़ताल पर जाना पड़ा।

इधर सफाई कर्मचारियों का एक साथ हड़ताल पर चले जाने से शहर में कूड़ा-कचड़े का अंबार लगता दिख रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कचड़े से दुर्गंध आनी भी शुरू हो गई है। लोग अपने नाक पर रुमाल रखकर चल रहे हैं।

इस मौके पर राजेश पासवान,प्रकाश,आयुष कुमार, दीपक कुमार, प्रभु हरि, आनंद हरि ,अकबर अली ,सुभाष सिंह आदि मौजूद थे।


साहेबगंज से संजय कुमार धीरज

Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by News Desk Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।