Site icon Monday Morning News Network

बंगाल में जितने भी डिपार्टमेंट में रिक्रूटमेंट हुआ सभी में घोटाले हुए, चुनाव में छापे बाजी ममता दीदी की सरकार में आम बात है: राजीव बंदोपाध्याय

हुगली गुड़ाप में भारतीय जनता पार्टी के संदीप मुखर्जी के देख-रेख में शुभेंदु अधिकारी और राजीव बंधोपाध्याय जो कुछ ही दिनों पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में ज्वाइन किये गुड़ाप के एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजीव बंदोपाध्याय ने कहाँ मेरे पिताजी ने कहा था कि राजनीति में सेवा से कभी झुकना नहीं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए ममता दीदी को कहना चाहता हूँ कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के घोटाले की जो जाँच की बात वह कह रहे हैं पूरे सिस्टम में जितना भी रिक्रूटमेंट हुआ है सभी की जाँच हो, मैं यहाँ खड़ा होकर कहता हूँ हमें यह भी पता है कि कहाँ क्या हुआ है। आज जब दीदी उत्तर बंगाल में अपना मोर्चा संभाल रही हैं, जिसके साथ उसका भी रेफरेंस फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की नौकरी का हम दिखा सकते हैं। शुभेंदु अधिकारी ने कहा हम पिछली बार यहाँ आए थे तो आप लोग मुझे आशीर्वाद देकर जिताया था, लेकिन उसके बाद से इलेक्शन नहीं छप्पा बाजी हुआ, ये पंचायत चुनाव में खुल कर सामने दिखा, इसी अन्याय के कारण हम चाहते हैं कि आप लोग कमल के फूल बीजेपी को अपना चुनावी प्रतीक बनाए और उसी में निशान लगाय।

उन्होंने यह भी कहा जिस कर्म के लिए हम लोग राजनीति में आए उसी कर्म को निभाने नहीं दिया जाता था, ममता दीदी के तरफ से इसीलिए हम लोग चाहते हैं कि आप लोग इस बार टीएमसी को इस इलाके से निष्कासित करें और कोशिश करें कि 18 में 18 ही हुगली जिले की बीजेपी को मिले। उन्होंने एक बात और भी कहा कि मेरा नंबर सभी के पास है जिसकी जरूरत हो वह हमें कॉल करें हम उसका सहायक होंगे।

Last updated: फ़रवरी 4th, 2021 by Subhash Kumar Singh