कोल इंडिया एससी-एसटी एप्लायज एसोसिएशन (ईसीएल) के महासचिव दीनानाथ हरिजन और अध्यक्ष एसके चौधरी ने पांडेश्वर क्षेत्र के नये महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय से मुलाकात किया और अपने संगठन तथा एससी-एसटी के लिये मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा की।
महासचिव दीनानाथ ने कहा कि एससी-एसटी कोल कर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं की ओर प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए, क्षेत्र में कोई भी अनुष्ठान का आयोजन हो एससी-एसटी एसोसिएशन के सदस्यों की भी भागीदारी के लिये पत्र मिलना चाहिए।एससी-एसटी ईसीएल जोन के अध्यक्ष डॉ. एसके चौधरी ने संविधान निर्माता के 63वे महापरिनिर्वाण दिवस पर झांझरा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी दिया।
जिसे महाप्रबंधक ने स्वीकार करने के साथ कहा कि एससी-एसटी की सभी जगहों पर नियम के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं में जगह दी जायेगी और होने वाली सभी कार्यक्रमो में उनकी भागदारी को सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर एससी-एसटी पांडेश्वर क्षेत्र के केदार राम, देबेन्द्र राम, अशोक तांती समेत अन्य उपस्थित थे।