SBI की जेनरल हेल्थ इन्सुरेंस पॉलिसी से जनता करे परहेज – अरुण कुमार, ( लेखक सह पत्रकार )
SBI ki जेनरल हेल्थ इन्सुरेंस से जनता करे परहेज — जी हाँ ये आपबीती भयावह घटना मेरे साथ ही घटित हुई हैँ और मैं खुद ही इसका भुक्तभोगी भी हूँ, शुरू – शुरू में पॉलिसी बेचने वाले इनके एजेंट कहे या कहे दलाल सब आपको तोता और मैना की तरह पढ़ाएंगे और समझायेंगे और ज्योंही आप इनके पॉलिसी ले लेते हैँ फिर इनकी सब्जभाग कब शब्दबाण बन जाती हैँ पता ही नहीं चलता हैँ और शुरू होता हैँ कैशलेस के साथ फिर पेपर कूरियर कराके भी ये लोग पेमेंट नहीं करते हैँ और इनके दलाल भी बड़े चलाक किस्म के चालक होते हैँ आपके पेसेंट अगर अस्पताल में भर्ती है तो भी ये दलाली करते है और इनके स्वयं के एजेंट दिल्ली, कोलकत्ता और पुणे या आसाम में बैठ कर ऑनलाइन फ़ाइल देखते है और पेसेंट डॉक्टर – डॉक्टर खेलते है और इनके दलाल ऑफलाइन पैसे की डिमांड करने में भी परहेज नहीं करते है SBI के मोस्ट पावरफुल पर्सन ना जाने किधर सोये हुए है अगर यही इनका रवैया रहा तो वो दिन दूर नहीं जब सहारा ने किया बेसहारा की तरह ये भी किसी कोने में जा पड़ेंगे ज़ब मेरे जैसे पढ़े लिखे आदमी के साथ ये छल कर सकते है तो आम लोगों के साथ ये कैसा बर्ताव करते होंगे अब जनता को जगाना मेरा काम है और मैं स्वयं भुक्तभोगी हूँ और मैं इन्हें उपभोक्ता फॉर्म में भी घसीटूँगा या आई विल सी इन कोर्ट कि एक आम जनता का दिमाग़ खराब होता है तो वो किया किया कर सकता है सो बी केयरफुल ——
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View