Site icon Monday Morning News Network

पुलिस कमिश्नर के घर पर सीबीआई जाने के प्रतिवाद में तृणमूल की रैली

फ़ाइल फोटो

रविवार को पुलिस कमिश्नर (कोलकाता) राजीव कुमार के घर पर सीबीआई की छापेमारी और पुलिस द्वारा पाँच सीबीआई ऑफिसर को गिरफ्तार किए जाने को केंद्र कर राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। इसका ताप दिल्ली तक पहुँच गई है। घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल रात से ही मेट्रो चैनल गेट के समीप धरना पर बैठ।

यह देखते हुए हुये रात से ही तृणमूल समर्थक विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार की सुबह भी पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से सिटी सेंटर संलग्न अड्डा के समीप प्रतिवाद रैली निकाली गई, जो सिटी सेंटर इलाके में परिक्रमा कर अड्डा के समीप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस रैली में विभिन्न इलाके के समर्थक पहुँचे थे।

इसके अलावा दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, एमआईसी अमिताभ बनर्जी, पवित्र चटर्जी, पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी, एमआईसी हेल्थ राखी तिवारी, वार्ड के अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। उत्तम मुखर्जी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री का तानाशाही के चलते सीबीआई लोकसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को दबाना चाहती है,

जिसके चलते ही कल रात को पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर सीबीआई को भेजा गया था, ताकि ममता बनर्जी को भय दिखला कर उन्हें रोका जा सके। नहीं तो गठबंधन कि सरकार लोकसभा चुनाव में एक साथ होकर लड़ते हैं, तो भाजपा निर्धारित है कि वह हार जाएगी।

जिसका भय सता रहा है मोदी जी को, इसी कारण सीबीआई का भय ममता बनर्जी को दिखला रहे हैं। मगर नरेंद्र मोदी जानते नहीं है कि ममता बनर्जी उन से डरने वाली नहीं है, क्योंकि वह मार खाकर ही राजनीतिक में उतरी हैं और सच्चाई के साथ खड़ी रहती है।

Last updated: फ़रवरी 4th, 2019 by Durgapur Correspondent