Site icon Monday Morning News Network

एसबीआई और यूको बैंक के प्रबंधक कोरोना संक्रमण को लेकर दिखे सतर्क

एसबीआई लोयाबाद और यूको जोगता ब्रंच में कोरोना संक्रमण से वचने के लिए तमाम उपाय किये जा रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइज पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

लोयाबाद शाखा प्रबंधक कुणाल कुमार नम्बेटियाँ और यूको जोगता ब्रांच की सहायक प्रबंधक पुष्पलाता ने सभी ग्राहकों से एक मीटर की दूरी पर खड़े होने का निर्देश देते हुए बकायदा जमीन पर एक मीटर के अंतराल पर घेरा बना दिया है।

साथ ही बैंक परिसर में पाँच ग्राहकों से ज्यादा पर पाबंदी लगा दी गई है। सारे बैंक कर्मचारी फूक फूक कर कदम बढ़ा रहे है। एटीएम में भी यही हाल था।दूरी बनाकर एटीएम इस्तेमाल करने का आग्रह हर ग्राहकों से किया गया।

सब्जी बाजार ट्रान्सफर फिर भी हाल

वही आज लोयाबाद चौक पर लगने वाले सब्जी बाजार को प्रशासन द्वारा हटिया कर मैदान में दुकान लगवाया गया।फिर भी सोशल डिस्टेशंन का पालन नहीं हो पा रहा। बिना मास्क लगाए लोग सब्जी करने पहुँच गए। सुबह 7 से 9 बजे तक दुकानों पर एक साथ भीड़ आ जा रही है। प्रशासन की अपील का कोई असर नहीं हो रहा।

Last updated: मार्च 30th, 2020 by Pappu Ahmad