Site icon Monday Morning News Network

“हिंदी-भाषी संग दीदी” तृणमूल सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) बने एसबी पाण्डेय

सालानपुर। “हिंदी-भाषी संग दीदी” कार्यक्रम के तत्वाधान में पश्चिम बर्द्धमान जिला हिंदी प्रकोष्ठ की अगुवाई में मंगलवार को सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर नंदनीक हॉल में तृणमूल कॉंग्रेस हिंदी भाषियों की बैठक की गई।

बैठक में तृणमूल कॉंग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ पश्चिम बर्द्धमान जिला अध्यक्ष मनोज यादव एवं बाराबनी विधायक की सहमति से सालानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष (हिंदी प्रकोष्ठ) के रूप में वरिष्ठ तृणमूल कॉंग्रेस नेता शशिभूषण पांडेय की नाम की घोषणा किया गया। बैठक में क्षेत्र के हिंदी-भाषियों को पार्टी से जोड़ने पर विस्तृत चर्चा किया गया जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कॉंग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल सके।

बैठक में हिन्दी भाषियों को सम्बोधित करते हुए बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा मेरे पिता के समय से ही क्षेत्र के सभी हिंदी भाषी परिवारों के साथ घनिष्ठ लगाँव रहा है, मेरे विधानसभा में हिंदी-भाषी या बंगाली-भाषी जैसी कोई विभेद की बात नहीं है, में सभी को एक सामान मानता हूँ । राज्य में हिंदी भाषियों के विकास के लिए दीदी ने तृणमूल कॉंग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। आज सालानपुर ब्लॉक में हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष की घोषणा की गई है, पांडेय जी क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं में से एक है। हिंदी प्रकोष्ठ का एक मात्र लक्ष्य हमारे हिंदी भाषा भाषियों को और अधिक सुविधाओं से जोड़ना है।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ममता दीदी सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। एक और जहाँ भाजपा सांप्रदायिक राजनीति करती है हम सिर्फ विकास की राजनीति करते है। नव नियुक्त सालानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) शशिभूषण पांडेय ने कहा मुझे आज एक जिम्मेदार पद दिए जाने पर गर्व है, मैं सभी को एक साथ लाने एवं मुख्यमंत्री दीदी का हाथ मजबूत करने की भरपूर कोशिश शुरू से करता आ रहा हूँ, और अब इस दायित्व के बाद मुझे और अधिक से अधिक क्षेत्र के हिंदी भाषी लोगों को पार्टी से जोड़ना है। बैठक में मुख्य रूप से सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभापती बिद्युत मिश्रा,सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, तृणमूल कॉंग्रेस श्रमिक संगठन नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव, डि बबलू, आशुतोष तिवारी, भारत गिरी, वीर सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2021 by Guljar Khan