Site icon Monday Morning News Network

दो दिवसीय सावन उत्सव 2018 का समापन

प्रमाणपत्र के साथ विजई प्रतिभागी

बराकर, -कुल्टी मदद फाउंडेशन महिला प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन उत्सव 2018 का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया । इस अवसर पर ब्राइडल शो प्रतियोगिता में साहिना परवीन एवं आयशा परवीन को ब्राइडल क्वीन आवार्ड 2018 एवं रश्मि साव को मेहंदी क्वीन अवार्ड 2018 से संम्मानित किया गया । सावन उत्सव के समापन के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की याद में दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा के बाद उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।

कुल्टी मदद फाउंडेशन महिला प्रशिक्षण केंद्र द्वारा बराकर नीलकंठ प्लाजा में आयोजित दो दिवसीय सावन उत्सव 2018 के अवसर पर मेला सहित महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के दौरान ब्राइडल शो में साहिना एवं आएशा परवीन को ब्राइडल क्वीन अवार्ड 2018 एवं रश्मि साव को मेहंदी क्वीन अवार्ड 2018 से संम्मानित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुल्टी हिंदी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ० ममता मिश्रा ने सवर्प्रथम दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया ।

उसके वाद महिला प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने गणेश बन्दना के साथ स्वागत गीत आरम्भ किया । दो दिवसीय सावन उत्सव के दौरान महिलाओं के लिए विभिन्न तरह के स्टाॅल के साथ ब्राइडल, मेहंदी, संगीत, नृत्य प्रतियोगिता किया गया । सावन उत्सव के दौरान के दौरान इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कुल्टी मदद फाउंडेशन के रवि शंकर चौबे, रजनी माधोगड़िया एवं किरण प्रसाद ने किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कुल्टी हिंदी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ० ममता मिश्रा, कुल्टी कालेज हिंदी बिभाग की विभागाध्यक्ष प्रतिभा प्रसाद,

पीडिलाइट इंडस्ट्रीज की शिक्षिका अपर्णा मुखर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के निरंजन अग्रवाल, मंजीत सिंह, बिस्वजीत मंगराज सहित संम्मानित अतिथि के रूप में चैताली राय, ऋतु अग्रवाल, नीतू प्रसाद, संगीता अग्रवाल, ममता पोद्दार, नीलू पोद्दार, सुनीता अग्रवाल, सबिता माधोगरिया, रिंकू चौबे, ऋतु सिंघानिया, किरण अग्रवाल, तिथि सेन, मिताली सेन ,महुआ पाल एवं जया पाल, विशेष रूप से मौजूद थी ।

Last updated: अगस्त 17th, 2018 by News Desk