Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने लगाईं सावन मेला

मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पदाधिकारी व सदस्याए

दुर्गापुर -अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा शहर के सागरभंगा इलाके के दुर्गापुर सेवा समिति ज़ोनल सेंटर में सावन मेला और बच्चों का फैशन सौ का आयोजन किया गया. शनिवार को सावन मेला का उद्घाटन सारदा लखोटिया, रेखा लखोटिया संगठन की अध्यक्षा सुमन शर्मा और सचिव ज्योति अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर की. मेला में 24 स्टाॅल लगाए है. जिसमें महिलाओं के लिए कपड़े, चुड़ियां,मेकअप के सामान और विभिन्न डिजाइन के राखी उपलब्ध है.

मेला में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने भी है. ढाई बजे बच्चों की फैशन सो आयोजन किया गया. जिसमें शहर के ही 35 बच्चों ने हिस्सा लेते हुए अपन जलवा बिखेरा. संगठन की अध्यक्षा सुमन शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें राखी, सजावट के सामान, उपहार सामाग्री के साथ-साथ विभिन्न आइटम के तकरीबन 24 स्टाॅल लगाए गए है. स्टॉल लगाने के लिए कोलकाता, पुरुलिया, धनबाद सहित देश के विभिन्न इलाके से लोग आए है. इस वर्ष का मुख्य आकर्षण बच्चों का फ़ैशन शो रहा. फैशन सो में प्रथम दूतिय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों का उपहार देकर सम्मानित किया गया.

उन्होंने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्य करना जैसे शहर में स्वास्थ्य, पर्यावरण, बाल विकास,नारी शक्तिकारण, नेत्र दान शिविर का आयोजन आदि है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में एक स्कूल में विकास कार्य और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता राशि दी गई. मेला की संचालन नीला अग्रवाल, करूणा जालान ने किया, जबकि फैशन सो का संचालन सोनल चौधरी,तृप्ति अग्रवाल, कविता जैन और प्रीति डांगा ने किया. इस दौरान रेणुका अग्रवाल, दीपा राठी, अनिता माहेश्वरी, शशि खेतान, स्वाति बजाज,कुसुम अग्रवाल, सपना पटवारी, पद्मा मित्तल, मीनु अग्रवाल उपस्थित थी,

Last updated: अगस्त 4th, 2018 by Durgapur Correspondent