Site icon Monday Morning News Network

सेव वॉटर सेव लाईफ,सेव ट्री सेव लाईफ स्लोगॉन के साथ विद्यालय की ओर से जागरूकता अभियान

जामुड़िया:सेव वॉटर सेव लाईफ,सेव ट्री सेव लाईफ स्लोगॉन के साथ शुक्रवार को खास केन्दा स्थित केन्दा गिरधारी स्मृति रामकृष्ण शिक्षा निकेतन की ओर से जागरूकता अभियान चलाते हुए जुलूस निकाला गया।

[adv-in-content1]

यह जागरूकता जुलूस खास केन्दा स्थित विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर बैंक ऑफ इंडिया,न्यू केन्दा मोड़,ओसीपी कॉलोनी होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण पहुँच समाप्त हो गया।जुलूस के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक एवं शिक्षक-शिक्षिका प्रमुख रूप से मौजूद थे।

जागरूकता जुलूस के दौरान केन्दा गिरधारी स्मृति रामकृष्ण शिक्षा निकेतन के प्रधान शिक्षक जितन राय एवं प्रबंधन कमिटी अध्यक्ष धनंजय गांगुली ने कहा कि जल ही जीवन है अतः इसका दुरूपयोग करने से परहेज करना होगा। जल संरक्षण पर सभी को गम्भीरता से पहल करते हुए इसका सदुपयोग करना होगा। ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने तथा उसकी देखभाल करने की भी आवश्यकता है। वर्तमान समय में पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की संकट से जूझ रही है। इससे वचने के लिए पानी तथा पेड़ बचाने की अत्यंत आवश्यकता है।

जुलूस के दौरान स्कूल की छात्र-छात्राए,अभिभावक एवं शिक्षक-शिक्षिकाए हाथों में विभिन्न स्लोगॉन लिखा तख्ता लिए शामिल हुए।

जागरूकता जुलूस के दौरान स्कूल के सहायक प्रधान शिक्षक महेश्वर घोष,शिक्षिका टूम्पा सांगुई,प्रगति राय,निभा चटर्जी,बर्नाली नंदी सहित अनुपम मंडल,अजय बनर्जी,चंदन मुखर्जी,सौमेन गोप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 19th, 2019 by Rishi Gupta