Site icon Monday Morning News Network

सेव ड्राइव, सेव लाइफ के तहत लोगो को बताया यातायात के नियम

यातयात जागरूकता रेली में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान

नियामतपुर पुलिस की ओर यातायात जागरूक रैली

नियामतपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नियामतपुर पुलिस की ओर से गुरुवार को सेव ड्राइव सेव लाइफ के तहत यातायात जागरूक रैली का भव्य आयोजन किया गया। जागरूक रैली नियामतपुर पुलिस फांड़ी से प्रारम्भ होकर देवी मन्दिर होते हुये नियामतपुर न्यू रोड पर पहुँचकर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान रैली में स्थानीय नियामतपुर स्कूल के सैकड़ों बच्चे शामिल थे। यातायात जागरूक रैली में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) अनमित्र दास, सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) सुबीर कुमार चौधरी, एसीपी ट्रैफिक शुभाष रॉय को कुल्टी पुलिस की ओर से पुष्प देकर सम्मानित किया गया ।

यातायात के नियम पालन करे

मुख्य अतिथि एडीसी अनामित्रा दास ने यातायात जगरूकता रैली को संबोधित करते हुये कहा कि ट्रैफिक नियम के तहत सभी को वाहन चलाने के साथ ही रफ ड्राइव कभी नहीं करनी चाहिये। दो चक्का चालको और उसके पीछे बैठने वाले को सैदेव हेलमेट का व्यवहार करना चाहिये। चाहे आप स्थानीय ही क्यों ना हो। दुर्घटना किसी को भी बता कर नहीं आती। एक छोटी सी भूल के कारण पूरा परिवार एक साथ हासिये पर आ जाता है। जिसके लिए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। ट्रैफिक के दौरान कई ऐसी बातें है जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सावधानी से वाहन का उपयोग करे खुद बचे और दुसरो को बचाये। उन्होंने कहा कि जहाँ सड़क पर ट्रैफिक पुलिस के जवान ने दो चक्का चालको को जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था उन्हें गुलाब का फूल देकर स्वागत किया और हेलमेट पहनने की सलाह दी। इस आयोजन के लिए नियामतपुर पुलिस की सराहना की। इस दौरान कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार ट्रैफिक, कुल्टी ट्रैफिक ओसी प्रवीर पाल, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल, बराकर पुलिस प्रभारी विजय दलपति, सकतोड़िया प्रभारी संजीव दे, चौरंगी प्रभारी मोइनुल हक समेत सीवीक पुलिस और स्थानीय पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Last updated: जून 14th, 2018 by News Desk