Site icon Monday Morning News Network

योजना सेव ड्राइव, सेव लाइफ के तहत जागरूकता अभियान

स्टीकर लगाते कुल्टी ट्रेफिक प्रभारी वी.समादार

नियामतपुर -राज्य सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना सेव ड्राइव, सेव लाइफ के तहत आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चालाये जा रहे लगातार यातायात जागरूकता अभियान का प्रतिफल दिखने लगा है. इस अभियान का ही नतीजा है कि आज कमिश्नरेट एरिया में अधिकांश वाहन चालक हेलमेट पहने, सिट बेल्ट लगाए वाहन चलाते दिख रहे है. इस अभियान से दुर्घटनाओ में भी कमी देखि जा रही है. बुधवार को कुल्टी ट्रैफिक गार्ड प्रभारी वीजन समादार के नेतृत्व में ऐसा ही एक यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्वयं श्री समादार ने सड़क पर वाहनों को खासकर दोपहिया वाहनों को रोक कर यातायात नियमों की जानकारी दी और सेव ड्राइव, सेव लाइफ का स्टिकर सभी आते-जाते वाहनों में चस्पा किये.

श्री समादार ने कहा कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान लोगों के हित में है, पुलिस चाहते है कि जो लोग अपने घर से वाहन पर निकले है, वो सुरक्षित वापस अपने घर को पहुँच जाए. क्योंकि वहाँ उनका परिवार इन्तेजार कर रहा होता है. उन्होंने कहा कि दोपहिया व चार पहिया वाहन चालको को हेलमेट का व्यावहार करने और यातायात नियमों को मानकर वाहन चलाने से गंभीर दुर्घटना की आशंका कम हो जाती है. मौके पर कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के एएसआई एजाज़ खान, सिविक पुलिस के मिराज अंसारी, सईद अंसारी, प्रिया सिंह, राहुल यादव, फाल्गुनी दास, इस्तियाक शेख, सुमित मांझी उपस्थित थे.

Last updated: अगस्त 29th, 2018 by News Desk