Site icon Monday Morning News Network

सेफ ड्राइव, सेव लाइफ से यात्रा होगी सफल व आनंदित – नरेंद्र चक्रवर्ती

हेलमेट पहनाते नरेद्र चक्रवर्ती

पांडेश्वर -आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से बैधनाथपुर पंचायत के मोहाल मोड़ में सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के तहत सड़क मार्ग से आने-जाने वालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर प्रखंड टीएमसी नेता नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि वाहन चलाने वालों में सुरक्षा को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो वाहन चलाने वालों के लिये वरदान भी साबित हो रहा है. सेव लाइफ, सेव लाइफ से जिंदगी बचाने के साथ हम अपनी यात्रा को सफल व आन्नदित बना सकते है और हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने से तो सभी तरह की सुरक्षा मिलती है.

एसीपी  विमल कुमार मंडल ने कहा कि सावधानी से वाहन चलाने और हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने की अपील पुलिस आपके सुरक्षा के लिये करती है, अपने लिये नही. आपका सुरक्षित यात्रा हो और आप यातायात नियमों का पालन करे इसलिये हेलमेट भी दिया जाता है. थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने कहा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस लगातार सेव लाइफ, सेव लाइफ मुहिम के साथ लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चला रखी है और इस अभियान में जनता और वाहन चलाने वालों को पुलिस को सहयोग करना चाहिए. तभी ये अभियान सफल होगा.

सभी लोगों का दायित्व बनता है कि लोगों में सेव लाइफ सेव ड्राइव के बारे में दो पहिया वाहन चलाने वालों को जानकारी दे. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा हेलमेट देने से सुरक्षा की भावना नहीं आयेगी इसके लिये मन से अपनी जिंदगी की सुरक्षा के खातिर भावना जगाने की जरूरत है. इस अवसर पर प्रधान लख्खी घोष, टीएमसी नेता मनीर मंडल समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान आने-जाने वालों को वाहन की वैध कागजात रहने पर हेलमेट दिया गया.

Last updated: अगस्त 11th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent