Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर, झांझरा और केंदा क्षेत्र ने संयुक्त रूप से आयोजित की सावन महोत्सव

उद्घाटन करती सीएमडी ईसीएल की पत्नी अंजना झा व अन्य

पांडेश्वर -सावन मास को सवोर्त्तम मास कहा जाता है. इसी महीना में समुन्दर मंथन भी हुआ था और उस मंथन में विष निकला था. जिसे भगवान शिव ने ग्रहण किया था. तब उनका नाम नीलकण्ठ हो गया. इस माह को सभी को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. महिला-पुरुष सभी सावन महीना में आराध्य देव शिव की पूजा करते है, क्योंकि शिव स्वयं ही जल है और इसलिये जल से उनकी अभिषेक के रूप ने आराधना करने से उत्तोतम फल मिलता है. पांडेश्वर क्षेत्रीय अधिकारी क्लब में पांडेश्वर झांझरा और केंदा क्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्लब डे के सावन महोत्सव में सीएमडी ईसीएल एसके झा की पत्नी अंजना झा ने उक्त बातें कही.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष सावन महीना में ईसीएल परिवार की अधिकारियों की पत्नियो द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जो एक मिलन और अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच भी है. हमलोगों को इस कार्यक्रम के अलावा अपनी सामाजिक दायित्वों को भी समझने की जरूरत है. सामाजिक सरोकार में भी भागीदारी निभानी चाहिए. महोत्सव के दौरान 22 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें गीत, संगीत एवं कव्वाली से पूरा अधिकारी क्लब गूँजता रहा. मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ है, समझो सजन मजबूरिया है. सावन आया रे मौसम छाया रे.. जैसे मधुर गीतो पर आयोजक तीन क्षेत्रों की अधिकारी की पत्नियो ने जमकर प्रस्तुति पेश किया.

जिसकी तारीफ ईसीएल के सभी क्षेत्रों से अधिकारियों की पत्नियो और वित्त निदेशक ईसीएल की पत्नी महिमा सोनी, तकनीकी निदेशक ईसीएल की पत्नी चन्दा गुप्ता ने किया. इससे पहले श्रीमती अंजना झा और अन्य अतिथियों को पांडेश्वर क्षेत्र के जीएम की पत्नी निशा झा, झांझरा जीएम की पत्नी और केंदा जीएम की पत्नी ने फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर अनिता अग्रवाल, विनीता सहाय, अजिता धर समेत महाप्रबंधक की पत्नियां, क्लब सदस्या आदि उपस्थित थी. कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण भी किया गया.

Last updated: अगस्त 8th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent