Site icon Monday Morning News Network

सवा लाख जावा फूल से राणीसती दादी का अभिषेक

बराकर(31/12/2017) :- राणीसती सत्संग समिति कीं ओर से रजत जयंती को लेकर बराकर में आयोजित दो दिवसीय शरद महोत्सव पर रविवार को भारी संख्या में श्राधालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। राणीसती दादी भक्त हावड़ा के “चंद्रकांत तुलसियान” के नेतृत्व में जलाभिषेक हेतु विधि विधान के साथ पुजा की गई। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में आये श्रद्धालुओं ने सवा लाख जावा फूल से राणीसती दादी का अभिषेक किया। इसके आलावा मेंहदी उत्सव एवं चुनरी उत्सव में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में राणीसती दादी का नारायणी स्वरूप का दर्शन कराया गया।नारायणी स्वरूप दादी जी के दर्शन के लिये हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। विशेष रूप से देश के विभिन्न राज्यों से आये सैकडो अतिथियों ने इसमें भाग लिया।

दो दिवसीय शरद महोत्सव पर धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिये लगभग एक सौ से अधिक मारवाड़ी समाज के युवक लगातार परिश्रम करने में जुटे हुये है। बीते दो दिनों से आयोजित भंडारा में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।इस धार्मिक अनुष्ठान में राजस्थान के झुंझनु स्थित राणीसती दादी मंदिर समिति के कई प्रतिनिधि शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुये है।बराकर के विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियो के आलावा विशेष रूप से महिला समिति के प्रतिनिधियो ने भी आयोजन स्थल पर अपनी भूमिका पालन करने में लगी हुई है।एक ओर धार्मिक अनुष्ठान,दूसरी ओर मेंहदी उत्सव,चुनरी उत्सव का आनंद उठाने में श्रद्धालु व्यस्त है।वहीं आचार्य मंड़ली के सदस्यों के द्दारा भब्य आरती एवं मंत्रोउच्चारण से बराकर के लोगों में दादी जी का गुणगान हो रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन कुमार भानीरामका, श्याम बिहारी पोद्दार, गौतम लोसलका,केशव पोद्दार,सुशील कुमार अग्रवाल, विजय कुमार जैन,नितीन तुलसियान,कुंज बिहारी मखरिया, अजय राजगढ़िया,बजरंग अग्रवाल, अनूप।अग्रवाल,सुरेश सुल्तानिया,संजय माधोगढिया सहित काफी संख्या में लोगों ने अहम योगदान दिया।

Last updated: जनवरी 1st, 2018 by News Desk