Site icon Monday Morning News Network

सत्संगति मूर्खता को हर लेती है, वाणी में सत्यता का संचार करती है: कथा वाचक पं. संतोष शास्त्री

लोयाबाद। सत्संग जीवन को निर्मल और पवित्र बनाता है। यह मन के बुरे विचारों व पापों को दूर करता है। उक्त बातें पं संतोष शास्त्री ने संकटमोचन मंदिर लोयाबाद में शनिवार से शुरू हुए तीन दिवसीय भगवत कथा के दौरान कही। शास्त्री ने कहा कि भतृहरि महाराज ने लिखा है ‘सत्संगति मूर्खता को हर लेती है, वाणी में सत्यता का संचार करती है। दिशाओं में मान-सम्मान को बढ़ाती है।

चित्ता में प्रसन्नता को उत्पन्न करती है और दिशाओं में यश को विकीर्ण करती है।उनके संगीतमय प्रवचन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। कथा में मन्नू सिंह, सुनील पांडेय, संजू विश्वकर्मा, सोमेन घोष, मनोज वर्णवाल, विनोद पासवान,रंजीत साहनी आदि का सक्रिय योगदान दे रहे।

Last updated: अगस्त 28th, 2021 by Pappu Ahmad