Site icon Monday Morning News Network

श्री रानी सती सत्संग समिति द्वारा 29वां वार्षिक समारोह का समापन

कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुगण

रानीगंज -श्री रानी सती सत्संग समिति द्वारा 29 वां वार्षिक समारोह रानीगंज के राजपाड़ा स्थित स्पोर्ट्स एसेम्बली के प्रांगण में संपन हुई. इस अवसर पर रानीगंज सहित आसपास के अंचल के मारवाड़ी समाज की 551 महिलाओं ने श्री रानी सती दादी का मंगल पाठ में हिस्सा लिया. इस मौके पर कोलकाता के सुप्रसिद्ध गायक संजय शर्मा एवं उनकी टीम एवं महिला कलाकारों द्वारा दादी जी का सामूहिक मंगल पाठ एवं सिंधारा की प्रस्तुति कि गई. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री रानी सती दादी के जीवन चरित्र पर आधारित “दादी की महिमा” का सफल मंचन किया गया.

जिसे देख कर दादी भक्त भक्ति के सागर में डूब गए. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष कैलाश कयाल तथा महेश तोदी ने बताया ममतामई मां श्री रानी सती दादी का इस मंगल पाठ के अवसर पर श्री रानी सती दादी का सिंधारा अलौकिक श्रृंगार अखण्ड ज्योति छप्पन भोग का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का इंतजार पूरे वर्ष भर महिलाओं को रहता है एवं महिलायेंं अपने सुहाग एवं अपने परिवार की मंगल कामना हेतु दादी जी का पाठ करती है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव अनिल कयाल, संयोजक रामचंद्र मुरारका सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही.

Last updated: अगस्त 17th, 2018 by Raniganj correspondent