शुक्रवार की शाम सुलतानी में ठाकुर अनुकूल जी का विशेष सत्संग सह भंडारा मुकेश कुमार सिंह के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई जिसमें काफी संख्या में सुलतानी, छत्तरपुर , बलरा के गुरुभाई-बहनों ने सम्मिलित हो ठाकुर जी के भजन और इस्ट प्रसंग का आनंद लिया । सत्संग के विशिष्ट अतिथि सह प्रति रित्विक नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने ठाकुर के कथनों और सत्संग की महिमा पर विशेष प्रकाश डाला ।
सत्संग में मौजूद ग्रामीणों ने अपनी अनुभूतियों साझा करते हुए बताया कि पहले जिस गाँव के नाम से दहशत थी ,लोग गलत दिशा में भटक गए थे वहीं आज ठाकुर को पकड़ के और लगातार उनके सत्संग होने से सभी के जीवन में अप्रत्याशित बदलाव आया है और काफी आनंद महसूस कर रहे है । सत्संग में दिलरंजन सिंह, अरविंद सिंह, भोला सिंह, लव सिंह इत्यदि गुरूभाईयो ने भी अपने विचार और भजन प्रस्तुत किए ।