Site icon Monday Morning News Network

सतरिया ग्राम में नवनिमिॅत शीतला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ

देवीपुर / सतरिया ग्राम में नवनिमिॅत शीतला मंदिर का भव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन विधि विधान पूवॅक किया गया। मंगलवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया ।सतरिया से महतोडीह , देवपूरा होते हुए अजय डढवा संगम स्थल पर कुल पुरोहित गोपीनाथ राजहंश के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ 108 कुआंरी कन्याओं व महिलाओं ने कलश में जल भर कर शीतला माता मंदिर तक लाया गया ।विधि पूवॅक माता की पूजा अचॅना , भागवत कथा गंगाधर पत्रलेख के द्वारा किया गया । पुराने मंडप से नये मंडप में माता की प्राण प्रतिष्ठा डा0 विद्याधर नरोने , बनारस के पं0 भृगु महाराज ,देवघर के पं0 मारकण्डेय महाराज व उनके पुत्र विकास महाराज , बालाजी , सोरभ महाराज व यजमान जितेन्द्र झा व उनकी पत्नी जानकी देवी द्वारा विधि विधान से माता की प्राण प्रतिष्ठा कर पजन के बाद चण्डी पाठ किया गया ।रात्रि के समय भागलपुर के प्रसिद्ध भजन गायक ने एक से बढकर एक भजन गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।भजन गायक विंदुजी ने भजन गाकर समा बांध दिया ।आज के पूजा समारोह में श्रममंत्री राज पलिवार , देवघर विधायक नारायण दास शामिल होंगे ।वहीं माता की पूजा के बाद हवन , पाठा बलि दी जायैगी । शनिवार को राधा कूष्ण की झांकी कई गावों महतोडीह संग्राम लोढिया होते हुए डुमरिया तालाब में विसजॅन किया जायेगा ।कायॅक्रम को सफल बनाने में रामाकांत झा , अरूण झा , धनंजय झा , विशाल झा , गणेश झा , नन्दलाल झा , प्रदीप झा , लक्ष्मी कान्त झा , सुगदेव जा , लखन झा , अवध किशोर झा आदि ने महत्त्वपूणॅ योगदान दिया।

Last updated: फ़रवरी 14th, 2019 by Ram Jha