Site icon Monday Morning News Network

गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का कार्य आरंभ

डालूरबांध आमबगान स्थित स्वयंसेवी संस्था ने बाल विकास निःशुल्क सेवा शिक्षा केन्द्र के तहत गरीब कमजोर बच्चों को लेकर पठन-पाठन कार्य का शुभारंभ कर दिया। संस्था के सदस्य राजकुमार ने बताया कि यह एक स्वयंसेवी संस्था है, जिसका लक्ष्य इलाके के गरीब असहाय बच्चों जो शिक्षित करना है और उनको समाज में बैठने लायक बनाना है।

अगर किसी परिवार में अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने की सामर्थ नहीं है, तो वे इस संस्था से सम्पर्क कर सकते है। संस्था ही उनके बच्चों को शिक्षा के साथ सभी पठन समाग्री उपलब्ध करा देगी।

ये संस्था दानी और समाज की सेवा करने वाले लोगों की सहयोग से चलेगी और इसको चलाने में मुख्य सहयोग सीता पासवान और बिंदु जसवारा का है। ये लोग अपने स्तर से आर्थिक और शारीरिक सेवा संस्था को दे रहे है।

Last updated: जनवरी 4th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent