Site icon Monday Morning News Network

श्रम नियोजन मंत्री ने शहर के अलग-अलग चार जगहों पर पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया

मधुपुर: श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने शहर के अलग-अलग चार जगहों पर विधायक मद से 15 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नया बाजार मोहल्ला में तीन लिंक गली में 4.38 लाख, मीना बाजार स्थित दो लाख की लागत से बजरंगबली मंदिर के छतदार चबूतरा निर्माण, कुशवाहा ग्राम में 3.50 लाख, चित्रगुप्त कॉलोनी में तीन लिंक सड़क के लिए 2.60 लाख व एसआर डालमिया रोड स्थित पेट्रोल पंप गली में 2.69 लाख की लागत से निर्माण होने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास मंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले शहर एवं गाँव में एक भी ऐसा गली अछूता नहीं रहेगा जहाँ पक्की सड़क होगी। कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में जनहित में काम किया है।

विपक्षी पार्टियाँ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से बौखला गई है। जनता को समझना होगा कहा कि आने वाला समय चुनावी होगा। पब्लिक को किसी भी विपक्षी और फिरका परस्त पार्टियों के झांसे में नहीं आनी चाहिए क्योंकि भाजपा छोड़कर सभी दलों ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर काम कर रही है। मौके पर भाजपा नेता सचिन राय, भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल शाही, गोपाल यादव, दीपू मिश्रा, सुदामा पांडे, मुखिया अशोक राजहंस, प्रखंड भाजपा कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय, भाजपा जिला मंत्री सचिन रवानी, पप्पू पांडे समेत दर्जनों कार्यकर्ता व मोहल्लेवासी मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 14th, 2019 by Ram Jha