Site icon Monday Morning News Network

सिराम पुर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ

गोमो। तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत सिराम पुर पंचायत सचिवालय परिसर में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया। प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार प्रोग्राम का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिले इसी लिए यह प्रोग्राम किया गया है। ग्रामीण आएं और इसका लाभ उठाएं।

मौके पर कई ग्रामीणों का जॉब कार्ड , राशन कार्ड , पेंशन , प्रधान मंत्री आवास , राजस्व , श्रम विभाग , आदि की ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। साथ ही छोटे मामले का ऑन स्पॉट निस्पादन किया गया।

इस दौरान पंचायत के ग्रामीण रुकसाना परवीन सुशीला देवी जूली देवी देवंती देवी विवेक कुमार दाऊद अंसारी आजाद हुसैन से सिरामपुर की मुखिया कमर जहाँ के द्वारा किए गए विकास के कार्यों के बारे में बताया कि मुखिया कमर जहाँ बहुत अच्छी है। हम लोगों का काम आसानी से कर देती हैं। हम सभी लोगों का सम्मान भी करती हैं। उनके द्वारा पूरे पंचायत में पी सी सी सड़क नाली आवास पेंशन शौचालय पानी की व्यवस्था आदि बहुत सारे कार्य किए गए हैं। उनके पति इफ्तेखार अंसारी भी काफी अच्छे एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। घर आए सभी लोगों को इज्ज़त देते हैं। हम लोगों को मुखिया जी से कोई शिकायत नहीं है।

मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो , डीआरडीए डायरेक्टर मुमताज अली , अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह, सरिता देवी प्रमुख, अतहर नवाज खान उप प्रमुख, कमर जहाँ मुखिया , इफ्तेखार अंसारी, कनक कांति मेहतासहित सैकड़ों ग्रामीण महिला एवं पुरुष के अलावा सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2021 by Nazruddin Ansari