Site icon Monday Morning News Network

जनता के बीच अपने अंहकार को त्याग कर सेवा करने की जरूरत – विधायक जितेंद्र तिवारी

टीएमसी कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में गरीबों के बीच साड़ी वितरण करते विधायक जितेंद्र तिवारी

शासन की ताकत का दुरुपयोग नहीं बल्कि सेवाभावना के साथ जनता की सेवा करने की जरूरत है तभी जनता हमसे जुड़ेगी। अपनी पुरानी गलतियो को भुलाकर जनता की सेवा करे जनता हमें फिर से अपनी पहले वाली प्यार देने लगेगी ।

डीवीसी मोड़ स्थित टीएमसी कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में गरीबों के बीच साड़ी वितरण के समय विधायक जितेंद्र तिवारी ने उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा प्रत्येक वर्ष यहाँ पर साड़ी वितरण का आयोजन यहाँ किया जाता है और समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान में जो खामियाँ थी, उसमें परिवर्तन आ रहा है और हम सभी को अपनी सत्ता और पावर के अंहकार से बचते हुए जनता की सेवा करने की आदत डालनी चाहिए । किसी को डंडा से नहीं प्यार से अपने बस में करना चाहिए नहीं तो ये सत्ता जाने पर दोबारा डंडा खाने वाला ही डंडा मारने लगेगा।

विधायक ने कहा कि भूल सभी से होती है लेकिन हुई भूल को हम स्वीकार करे और उस व्यक्ति से भूल के लिये क्षमा मांगे तो अपने आप अपनी गलती का अहसास होने के साथ गलती नहीं होगी ।

इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान सभापति मदन बाउरी गोपीनाथ नाग युवा टीएमसी नेता विक्की चौरसिया संजय यादव सुदय मुखर्जी शिवनाथ घोष समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 19th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent