Site icon Monday Morning News Network

सारठ विधायक रणधीर सिंह ने मधुपुर रामकृष्ण मिशन अनाथालय में खाद्य सामग्री का वितरण किया

मधुपुर। शहर के 52 बिघा स्थित रामकिशन मिशन अनाथालय में गुरुवार को सारठ विधायक रणधीर सिंह ने अनाथ बच्चों के बीच चावल, आटा, प्याज, दाल, बिसकुट सेनेटाइजर मास्क का वितरण किया ।

उनके द्वारा गरीब बच्चों के बीच हर वर्ष की तरह इस वर्ष असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से खाद्य सामग्री का वितरण किया। ताकि इस कोरोना महामारी में अनाथ बच्चों किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

मौके पर सिंह ने कहा कि इस इस कोरोना काल सक्षम लोग से लेकर आम लोग सभी कहीं ना कहीं त्रस्त हैं। ऐसी परिस्थिति में अनाथ आश्रम में रह रहे बच्चे किस प्रकार से इनका जीवन यापन हो रहा होगा । इसे समाज के लोग को समझना चाहिए।

वर्तमान परिदृश्य में जब सभी लोग कहीं ना कहीं आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है । ऐसे में अनाथ आश्रम के बच्चों में भी परेशानी आई होगी । मेरी ओर से इन बच्चों को जो बन पड़ा मैं मुहैया कराया और आगे जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हर समय मदद के लिए तत्पर रहूँगा. रामकृष्ण मिशन के स्वामी आर्घानंद जी ने कहा कि विधायक जी के मदद से हम सभी आश्रम वासी इन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने जिस प्रकार से कोरोना काल में अपने क्षेत्र के लोगों को मदद पहुँचाई .इसे हम लोगों ने समाचार पत्रों के माध्यम से पढ़ा, देखा, सुना और आज यह खुद हमारे आश्रम मैं मदद पहुँचाने के लिए आए। इसके लिए इन्हें जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए वह कम होगा । इस अवसर पर विष्णु भैया, सुभाष सिंह, राकेश पांडे, संजय सिंह, सकिब अहमद, सौरभ सिंह, करण सिंह, सुनिल यादव आदि मौजूद थे।

Last updated: जुलाई 23rd, 2020 by Ram Jha