अनुमंडल में विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ हुई। मधुपुर अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार को धूमधाम से विद्या की देवी माँ सरस्वती की अराधना की गई। पूरा क्षेत्र माँ शारदे की भक्ति में डूबा रहा। सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया था।
खासतौर से छात्र-छात्राओं ने पूरी निष्ठा से माँ की अराधना की। पूजा पंडालों के आसपास बज रहे भक्ति गीतों ने माहौल का और भी खुशनुमा बना दिया। इस दौरान मधुपुर के इसके साथ ही शहर के श्याम प्रसाद मुखर्जी, मोहन लाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय, हब कोचिंग सेंटर बचपन विद्यालय अंची देवी सराफबालिका उच्च विद्यालय, महेन्द मुनि सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर में भक्ति मय वातावरण में पूजा अर्चना किया गया.इनके अलावा कोचिंग संस्थानों में टॉपर कॉमर्स क्लासेस, एसएस एजुकेशन मीना बाजार, कॉमर्स पॉइंट,साइंस विज़न,मनोरम साइंस, शख्सेस टेन, वीसीएसएम,मदर इंटनेशनल,इन्सपायर क्लासेस,आर एन टैगोर, रुक्मिणी सरस्वती देवी,छोटी अंची देवी, मध्य विद्यायल भेड़वा,बुढैई हाई स्कूल,बुढैई मड़ैया टोला, सरस्वती शिशु मंन्दिर चपरी,मध्यविद्यालय बरमसिया समेत अन्य पूजा संस्थानों में सरस्वती पूजा समारोह के अवसर पर आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया।वही रामजश रोड में श्रीधर क्लासेस में सरस्वती पूजा के अवसर पर पूजा अर्चना के बाद बच्चों के बीच आकर्षक नृत्य किया गया। शहर माँ सरस्वती की भक्ति में डूबा रहा। पूजा समाप्त होते ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा को लेकर विभिन्न विद्यालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। क्लबों ने मनमोहक पंडाल बनाए थे।
वीणावादिनी की आराधना कर मांगा विद्यादान
विद्यालयों में या देवी सर्वभूतेषु विद्या रुपेण संस्थिता सहित अन्य भक्ति संगीत गूंजता रहा। शुक्रवार को हवन पूजन के बाद देर शाम प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। एसडीपीओ बीएन सिंह के निर्देशानुसार किसी भी पूजा स्थलों पर डीजे नहीं लगाया गया था.वही साथ ही सभी पूजा पंडालो में अश्लील गाने नहीं बजाया गया.स्कूलों तथा कोचिंग संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी आयोजन किया गया. इधर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कठिनाई न हो उसके लिए प्रशासन के द्वारा पूजा पंडालो समेत अन्य जगह गस्ती करते नजर आए.
विभिन्न शिक्षण संस्थानों व पंडालों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा भक्तिमय माहौल में की गई
प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों व पंडालों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती पूजा भक्तिमय माहौल में की गई। पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। प्रखंड मुख्यालय के बाउरी टोला, चंडीतल्ला मोड़, कर्णेश्वर मंदिर, ओझा टोला, एस आर एकेडमी, शांति निकेतन, विकास विद्यालय, बीआर पब्लिक स्कूल, सोबुज क्लब, आचार्य टोला, प्रवीण को¨चग, आनंद मार्ग विद्यालय समेत विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा भक्तिमय माहौल में मनाया गया।