Site icon Monday Morning News Network

बाबुल सुप्रियो की सक्रियता से ही जल परियोजना के लिए कुल्टी को मिला फंड – संतोष वर्मा

नियामतपुर :- भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से बुधवार की देर संध्या नियामतपुर मोड़ पर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. जहाँ आसनसोल जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के सचिव संतोष कुमार वर्मा ने सभा कॊ सम्बोधित करते हुऐ कहा कि आम जनता कॊ कुल्टि में पानी की समस्या से निजात दिलाने के नाम पर राज्य की तृणमूल सरकार के मंत्री, मेयर, जनता के सामने आसनसोल सांसद सह केंद्र राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो की निंदा कर रहे हैं जबकि उन्हीं की सक्रियता से “अमृत” योजना के तहत करोड़ों का फंड से जलआपूर्ति के लिये दिया गय़ा है . जिससे कुल्टि मे पानी के पाइप रास्ते के किनारे बिछाये जा रहें है.

नाबालिग लड़की के बलात्कार के आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे थे तृणमूल वार्ड सदस्य

श्री वर्मा ने कहा कि नियामतपुर पुलिस फ़ाड़ी क्षेत्र के पेट्रोल पम्प के दानिश मुहल्ला में एक नाबालिक लड़की से रेप के बाद भी वार्ड पार्षद सह एमआईसी (अल्पसंख्यक) मीर हाशिम ने पीड़ीत लड़की के घर ना जाकर आरोपी को बचाने में ज्यादा समय देने का आरोप लड़की के परिवार वाले और मुहल्ले के लोगों ने लगाया है . श्री वर्मा ने कहा कि लड़की के परिवार वाले जब हमसे मिलें तो हमने उनके घर जाकर उन्हें इन्साफ मिलें इसके लिये नियामतपुर फाड़ी के प्रभारी कॊ वहीँ से फोन कर कहा कि 12 घंटे के अंदर तीनों रेप के आरोपी गिरफ्तार नहीँ हुऐ तो नियामतपुर मोड़ बंद कर दिया जायेगा. श्री वर्मा ने कहा कि इसके बाद पुलिस की सक्रियता से 10 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गय़ा.

भाजपा जातिवाद और धर्म-मजहब की राजनीती नहीं करती

उन्होंने कहा बीजेपी जातिवादी राजनीति नहीं करती है, इसका जीता जागता उदाहरण गुजरात के चुनाव मे बीजेपी का जीत है. श्री वर्मा ने कहा कि काँग्रेस ने 70 साल की राजनीति में सिर्फ़ सता मे बने रहने के लिये साम्प्रदायिक बयान बाजी एवं हिंसा ही किया है . गुजरात में जीतने के लिये पाटीदार समाज कॊ लेकर ओछी राजनीति करने से भी पीछे नहीं हटा. सभा में आसनसोल जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष मुखर्जी, राज्य युवा मोर्चा के सदस्य सह आसनसोल युवा जिला के ओब्ज़र्वर संजय पाल ,राज्य बी जे पी ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष शंकर चौधरी, राज्य बीजेपी सदस्य सह पुरुलिया जिला ओब्ज़र्वर विवेकानंद भट्टाचार्य ,प्रियंका बसु ,सुभाष चंद्र दास युवा जिला सचिव ,कुल्टि मंडल के वरिष्ठ नेता डॉ. अबरार अहमद ,रवि ,अमित ,गोविंद मांझी ,सुनिल सरकार ,समेत हीरापुर ,आसनसोल मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2017 by News Desk