निःस्वार्थ भाव से करता रहूँगा जनहित कार्य : संतोष महतो
आजसु केंद्रीय महासचिव संतोष महतो ने टुंडी विधानसभा से पार्टी का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सुप्रीमो सुदेश महतो जी का फैसला सर्वोपरि है। साथ ही संतोष महतोने किसी अन्य पार्टी या निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि आजसु पार्टी से मेरा 25 वर्षों का एक भावनात्मक रिश्ता है जो सिर्फ विधायक बनने की महत्त्वाकांक्षा के कारण पल भर में टूट नहीं सकता। निःस्वार्थ भाव से बिना विधायक बनें ही पहले की तरह जनहित कार्य करते रहना ही मेरी प्राथमिकता है। आजसु पार्टी की अगुवाई में सुदेश महतो जी को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाना ही लक्ष्य है।
Last updated: नवम्बर 28th, 2019 by