Site icon Monday Morning News Network

इंटक झारखंड के सचिव संतोष ने निचितपुर में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको पर करोड़ों रुपये घोटाला करने का आरोप लगाया

लोयाबाद। अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के केंद्रीय सदस्य संतोष कुमार सिंह, निचितपुर में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको पर करोड़ों रुपये घोटाला करने का आरोप लगाया है। संतोष इस संबंध में मुख्य सत्तर्कता आयुक्त दिल्ली को पत्र लिखकर जाँच की मांग की है। साथ ही 16 सूत्री मांगों की कॉपी बीसीसीएल सीएमडी, डीजीएमएस, सीबीओ, निदेशक डिटी, निदेशक टीपी एंड पी,महा प्रबन्धक सिजुआ, पीओ निचितपुर, डेको के महा प्रबन्धक एसएसपी धनबाद उपायुक्त धनबाद सहित साथनिय थाना को दिया गया है।

इंटक झारखंड के सचिव संतोष ने पत्र में कहा कि संचालित डेको कम्पनी को दो सौ बेरासी करोड़ का काम मिला है। कम्पनी नियम के विरुद्ध काम कर बीसीसीएल का लाखों रुपये का चूना लगा रहा है। पाँच सौ अठारा स्ट्रिप्पिंग रेशियो से कोयला एवं ओबी का उखनन व ट्रांसपोर्टिंग करना है। वर्क ऑर्डर भी यही है पर उसके मुताबिक काम नहीं हो रहा है। कम्पनी चालाकी से हिन्ड्रेन्स दिखाकर भुगतान ले रहा है। इस घटाले में बीसीसीएल के अधिकारी भी मिले हुए हैं।

संतोष ने कहा कि कम्पनी एनआईंटी के तहत साथनिय को 20 प्रतिशत बेरोजगार को नियोजन देने के नियम की अवहेलना कर रहा है। कहा कि बेरोजगारों से नियोजन देने के लिए आउटसोर्सिंग प्रबन्धक द्वारा 50 से 80 हजार रुपए कमीशन घुस लिया गया है। जो सरासर मजदूर विरोधी है। गोपनीय ढंग से जाँच हुई तो इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो जायेगा। संतोष ने 16 सूत्री मांगों में मजदूर की सुविधा,बलाष्टइंग, लाइट पानी परियोजना स्थला की घेरा बन्दी ,आसपास गाँव में स्वास्थ्य सुविधाएंसहित कई मांगे रखी है।संतोष सिंह पूरे मामले में वार्ता करने के लिए समय भी मांगा है।

Last updated: अगस्त 15th, 2020 by Pappu Ahmad