Site icon Monday Morning News Network

पाँचवीं में नामांकन की मांग पर संथाली विद्यार्थियों ने किया स्कूल इंस्पेक्टर का घेराओ

धरना - प्रदर्शन करते संथाली समुदाय के लोग

धरना - प्रदर्शन करते संथाली समुदाय के लोग

संथाली माध्यम के तीन स्कूलों को जूनियर हाईस्कूल में परिणत करने की मांग

नितुरिया – संथाली माध्यम के तीन स्कूलों को जूनियर हाईस्कूल में परिणत करने की मांग पर “भारत जकात मांझी परगना महल” के तत्वावधान में सांतुड़ी चक्र के स्कूल एसआई के तलबेड़िया स्थित कार्यालय पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया गया। एसआई के साथ वार्ता के दौरान उन्होंने एसडीओ रघुनाथपुर से दूरभाष पर बातचीत भी की जिसमें एसडीओ देवमय चटर्जी ने कहा कि जूनियर हाईस्कूल के लिए नामांकित स्कूलों में बुधवार और गुरुवार से कक्षा  पाँचवीं  में छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा।

इधर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर  इन तीनों स्कूलों को जूनियर हाईस्कूल का अनुमोदन नहीं दिया गया तो आगे और भी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

संथाली विद्यार्थियों का कक्षा पाँचवीं में नामांकन की समस्या आ गई है, अभिभावक चिंतित हैं

जानकारी के अनुसार सांतुड़ी सर्किल में वर्ष 2014 में संथाली माध्यम के सात स्कूल खोले गए थे। इस माध्यम के छात्र-छात्राओं की आगे की शिक्षा के लिए सांतुड़ी सर्किल के खाड़बाड़ साधु रामचांद मुर्मू, ताड़ाबाड़ी कवि सारदा प्रसाद किशकु, केशपुर कुशाल बासके आदर्श प्राथमिक विद्यालयों को जूनियर हाईस्कूल में परिणत करने के लिए आवश्यक कागजात पश्चिम बंगाल सरकार के माध्यमिक शिक्षा परिषद को सौंपा गया था। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस बार इन स्कूलों से कक्षा चौथी पास किये संथाली छात्र-छात्राओं के सामने कक्षा पाँचवीं में नामांकन की समस्या आ गई है। अभिभावक चिंतित हैं।अन्य माध्यम के छात्र-छात्राओं का कक्षा 5 वी में  2 जनवरी को नामांकन हो गया और उन्हें किताबें भी मिल गयी हैं। लेकिन हमारे बच्चे अभी तक कक्षा से बाहर ही हैं।

10 जनवरी को एसआई स्कूल अभिषेक साहा को समस्या की जानकारी दी गयी थी

इसे लेकर विगत 10 जनवरी को एसआई स्कूल अभिषेक साहा को 15 जनवरी तक व्यस्वस्था करने अन्यथा 18 जनवरी से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी पर मामला हल नहीं होने के कारण हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हुए। धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी एमएलए रघुनाथपुर, सांतुड़ी ब्लॉक के बीडीओ, सांतुड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष, पंचायत समिति के शिक्षा विभागाध्यक्ष, एसडीओ , स्कूल डीआई पुरुलिया सहित अन्य संबंधित जगहों को इसकी प्रतिलपि भेज दिया गया था। प्रदर्शनकारियों में बुधेश्वर टुडू, जयसेन बासके, राजन टुडू, सदानंद हांसदा सहित अन्य लोग शामिल थे।

Last updated: जनवरी 20th, 2018 by News Desk