Site icon Monday Morning News Network

जिले में बनी फिल्म जूरी हिजुआ को मिला इंटरनेशनल ज्यूरी अवार्ड

धनबाद। कोयलांचल में बनी संथाली फिल्म जूरी हिजुआ (साजन आएगा) को अंतरराष्ट्रीय जूरी पुरस्कार का अवार्ड मिला है। 27 मई को राजधानी रांची में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी, महेश भट्ट, राजकुमार गुप्ता कलाकार अमोल पालेकर, रवि किशन, राजपाल यादव, विजय राज जैसे बॉलीवुड कलाकारों के सामने यह पुरस्कार दिया गया। फिल्म को संथाली कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया। जबकि फिल्म फेस्टिवल में विश्व भर के 350 में से 70 फिल्मों का चयन किया गया था इस दौरान 36 फिल्मों को पुरस्कृत किया गया। यह जानकारी फिल्म के निर्देशक राज ने शहर के गांधी सेवा सदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही । फ़िल्म के निर्माता अजय विश्वकर्मा, बाबा खान है जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर निरंजन और मधु हैं। राज ने बताया कि मिट्ठू रोड बैंक मोड़ स्थित रौनक इंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म का निर्माण अक्टूबर 2012 में किया गया था। फिल्म में लीड रोल में राज, मनीषा तिवारी,अजय विश्वकर्मा, सिराज कुरैशी, रामराज सिंह पिंकी सिंह, एमएस गोभी के साथ बाबा खान, अमित खत्री रोहित कुंदन, शाहरुख खान, असलम मुराद,गोली नवाब और हेमा ने अभिनय किया। निर्देशक राज ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनकी नई फिल्म इश्क़ कुर्बान की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जल्द ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा, बताया कि फिल्म लव स्टोरी है और जमीन के मुद्दे को आधार बना कर कहानी की पृष्ठभूमि तैयार की गई है।

Last updated: जून 4th, 2018 by News Desk