Site icon Monday Morning News Network

अयोध्या में कोयलाञ्चल भवन का निर्माण को लेकर संत सीतारामदास जी महाराज का भ्रमण शुरू

पांडवेश्वर । कोयलाञ्चल में जगह-जगह यज्ञ कराकर सुर्खिया बटोरने वाले संत सीतारामदास जी महाराज ने अयोध्या में कोयलाञ्चल भवन के निर्माण कार्य में जुट गये है। खुट्टाडीह कोलियरी के लोटन चंडी मन्दिर में पधारे संत सीतारामदास जी महाराज ने बताया कि कोयलाञ्चल में छोटा बड़ा सैकड़ों यज्ञ यहाँ के भक्तों के सहयोग से करा चुका हूँ और भक्तों का काफी स्नेह भी मिला है। अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व में एक केंद्र बिंदु बना हुआ है और भक्तों की अपार श्रद्धा अयोध्या से जुड़ी हुई है। इसलिये अयोध्या में वर्षों पहले ली गयी जमीन पर कोयलाञ्चल भवन का निर्माण कराने की पहल यहाँ के भक्तों द्वारा की गई थी।

जिसका असली मूर्त देने के लिये 18 अक्टूबर 2021 को मुहर्त निकाली गयी है कोयलाञ्चल भवन की आधारशिला रखने के बाद उसका निर्माण कार्य भक्तों के सहयोग से पूरा कर लिया जायेगा और उसमें ठहरने। पूजा पाठ करने समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जो भी भक्त कोयलाञ्चल से जाएँगे उनको रहने। ठहरने की व्यवस्था मुफ्त होगी ,संत सीतारामदास जी महाराज ने कहा यही एक सपना है कि अयोध्या की धरती पर कोयलाञ्चल भवन का निर्माण हो जाय और हमारे कोयलाञ्चल के भक्त लोग उसका उपयोग कर सके।

Last updated: अगस्त 30th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent