Site icon Monday Morning News Network

संत रविदास की जयंती मनाई गई

मधुपुर: महेंद्र मुनि सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को संत रविदास की जयंती परंपरागत ढंग से मनाई गई। प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ,वीरेंद्र कुमार सिंह व डमरूधर सिंह ने दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर जयंती के कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संत रविदास एक सरल हृदय व्यक्ति थे। जो अपने नित्य कर्मों से महान बने डमरूधर सिंह ने कहा कि संतों के इतिहास में यह बीरले पुरुष है जिन्हें उच्च स्थान प्राप्त हुआ और उसका एक मात्र कारण उनका सादा जीवन और उच्च विचार ही रहा।

शिवनाथ झा ने कहा कि मानव जीवन को सफल बनाने के लिए संत रविदास के जीवन का अनुकरण करना जरूरी है इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने उनके जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग जीवनी तथा भजन प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर सूरज गुप्ता, विकास राय ,गौतम कुमार ,नंद कुमार झा ,सिद्धेश्वर तिवारी,शंभु कुमार सहित दर्जनों शिक्षक तथा सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे ।संचालन विनोद कुमार तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन परमानंद सिंह ने किया।

Last updated: फ़रवरी 19th, 2019 by Ram Jha