Site icon Monday Morning News Network

संत जोसेफ उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

मधुपुर -शनिवार को संत जोसेफ उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ ।जिसमें विद्यालय के पृथ्वी दल ,शुक्र दल ,शनि दल, मंगल दल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया ।

खेलों में गोटी चुनना, जूता मोजा रेस ,हंड्रेड मीटर रेस ,रस्सी दौड़, गोला फेंक, चम्मच गोली, मेंढक दौड़ ,रिले रेस ,बास्केटबॉल, थ्रोबॉल, ऊंची कूद, बिस्किट रेस, कबड्डी, खो-खो आदि खेल संपन्न हुए ।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि फादर कुलदीप बागे, अधिवक्ता हेमंत कुमार सिंह ने किया ।जबकि सफल प्रतिभागियों को मधुपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पीके राय ,न्यूज़ लाइन निदेशक प्रिंस समद, विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर दिव्या ने पुरस्कृत किया।

सिस्टर दिव्या ने कहा खेल से बच्चों में अनुशासन और मानसिक बौद्धिक तथा शारीरिक क्षमता का विकास होता है ।हमारे विद्यालय में प्रतिवर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।वहीं उन्होंने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन भी किया । पूरे वर्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ओवरऑल मंगल दल विजेता हुआ ।

कार्यक्रम को संपन्न सफल बनाने में शिक्षक सिस्टर पुष्पा, सिस्टर मंगरेला ,राजेश कुमार, सरोज झा ,मनीष कुमार ,साजन सुनैना आदि शिक्षकों व दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही।

Last updated: नवम्बर 4th, 2018 by Ram Jha