Site icon Monday Morning News Network

मोहम्मद साहब ने दुनियाँ का मार्गदर्शन किया -संतोष पांडे

आपसी भाईचारा और धार्मिक सौहार्द पश्चिम बंगाल का इतिहास और परम्परा रही है. जो यहाँ होने वाले वाले प्रत्येक समुदाय के पर्व-त्यौहारों में दीखता है. आज भी यहाँ वृह्न्ग्म नजारा देखने को मिला. मिलाद-उल के मौके पर जहाँ पूरा देश सराबोर है, कल्याणेश्वरी के आचार्य संतोष पांडे जी काफी प्रसन्न दिखे.

उनके आवसीय कार्यालय में एक छोटी सी कार्यक्रम भी हुई जहाँ मानवाधिकार प्रोटेक्शन के कई पदाधिकारीगण उपस्थित हुए और लोगों को मिलाद-उल की बधाई दी. संस्था के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सह बिहार राज्य के प्रभारी आचार्य संतोष पांडे जी ने कहा कि इस्लाम धर्म के आखिरी नबी ने दुनियाँ को एक नयी दिशा और दशा दी, उन्होंने लोगों का मार्गदर्शन किया और सही राह दिखाई.

आज आवश्यकता है उनके बताये मार्ग पर चलने की, जो सिर्फ मानवता की बात करते थे. श्री पांडे ने कहा कि इंसानियत ही सर्विपरी है और जिसमें इंसानियत नहीं वह हिन्दू-मुस्लमान तो छोडिये इंसान कहलाने के लायक भी नहीं है. मौके पर झारखंड प्रभारी श्री खडेकेश्वर जी समेत धीरज भरद्वाज आदि उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 21st, 2018 by News Desk