Site icon Monday Morning News Network

भारतीय संस्कृति को संजोए रखना सराहनीय कार्य -महाप्रबंधक

दीप जलाते जीएम एके झा

ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र अपनी भारतीय संस्कृति और शानदार नृत्य को संजोए रखी है. कोयला खनन में कार्य करने वालों के बच्चों को अच्छी नृत्य की शिक्षा देने वाली ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है, नृत्य स्कूल ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र की वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करते हुए पांडेश्वर क्षेत्रीय अधिकारी क्लब में क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने उक्त बातें कही.

नृत्य प्रस्तुत करती छात्रायें

उन्होंने कहा कि इस स्कूल में नृत्य की शिक्षा लेने वाले छात्र-छात्राएं जिस तरह से भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाय कम है. उन्होंने कहा कि इस स्कूल के विकास और उन्नति के लिये जो भी मेरे अधीन होगा में करूंगा और इसी तरह यह स्कूल अपनी नृत्य के माध्यम से लोगों मे, समाज में अपनी पहचान बनाये यही कामना है.

स्कूल के प्राचार्य हेमंती बासु द्वारा प्रस्तुत सुस्वागतम गीत पर नृत्य की प्रस्तुति समेत जय गणेश देवा फोक आदि गीतों और नृत्य नाटिका के माध्यम से देर रात अभिभावकों और अतिथियों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया. इस अवसर पर एजीएम एके सेनगुप्ता, कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम, नजरुल इस्लाम, सेल्स अधिकारी एके मिश्रा, मेडिकल ऑफिसर एसके गौरव समेत चिरंजीव देवनाथ समेत अन्य उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 31st, 2018 by Pandaweshwar Correspondent