Site icon Monday Morning News Network

सांस्कृतिक कार्यक्रम “आगोमनि मॉ आसछे” का उद्घाटन डीआरएम ने किया

कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन करते डीआरएम, आसनसोल

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के डिविजनल कल्चरल एशोशिएशन तथा रेलवे कर्मचारियों के बच्चों द्वारा शुक्रवार को नजरूल मंच में “आगोमनि मॉ आसछे”, एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबन्धक सह नजरूल मंच के अध्यक्ष पी.के.मिश्रा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थें। डीआरएम पीके मिश्रा तथा श्रीमती भारती मिश्रा (अध्यक्षा/पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन,आसनसोल) ने अनुष्ठानिक दीपक जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्री मिश्रा ने ऐसे खूबसूरत सास्कृतिक संध्या को आयोजित करने के लिए डिविजनल कल्चरल एशोशिएशन की प्रशंसा की ओर यह आशा व्यक्त किया कि ऐसे कार्यक्रमों से इस मंडल के इंस्टीट्युट पुनरोद्धार का मार्ग प्रशस्त होगा, साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को सामने लाया जा सकेगा। बंगाल के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा खासतौर पर आसनसोल मंडल के रेलवे इंस्टीट्युट को याद करते हुए डीआरएम ने आज की संध्या के कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह ज्ञातव्य है कि संगीत के इस कार्यक्रम को इंस्टीट्युट पुनरोद्धार योजना के अन्तर्गत आयोजित किया गया है।

डिविजनल कल्चरल एशोशिएशन के सदस्यों, कुमारी प्लाबनी देब एवं अन्य,दिपांजलि एवं रूपांजलि प्रमानिक, श्रुति चक्रवर्ती ने नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीमती शम्पा कोनार, सुष्मिता मुखर्जी एवं तनिया चक्रवर्ती द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया एवं श्रीमती लवली बंधोपाध्याय द्वारा वाद्य यंत्र को बजाया गया। अन्य कलाकारों ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान एक ओपन टू आल क्वीज का भी आयोजन किया गया तथा जिन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया उन्हें पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में आर.के.बर्नवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक), पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन के अन्य सदस्यागण, सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण तथा डिविजनल कल्चरल एशोशिएशन के सदस्यगण उपस्थित थें। अभिषेक केसरवानी (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सह नजरूल मंच के उपाध्यक्ष) ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया गया।

Last updated: अक्टूबर 5th, 2018 by News Desk