Site icon Monday Morning News Network

सांस्कृतिक मेला व कलपतरू का शुभारंभ एक जनवरी से

शहर के गैमनब्रिज मैदान में एक जनवरी से दुर्गापुर सांस्कृतिक मेला व कलपतरू का शुभारंभ होगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। पिछले पचास वर्षों से गैमन ब्रिज मैदान में इस मेला का आयोजन हो रहा है। उसके पहले यह मेला कल्पतरू उत्सव के रूप में साधुडांगा में मनाया जाता था।

समय के साथ-साथ यह मेला काफी प्रसिद्ध हुआ, इस कारण इसे अब मैदान में किया जा रहा है। इस बार मेले में तकरीबन 600 स्टॉल लगाया जाएगा। वहीं कृषि मेला एवं पुस्तक मेला भी रहेगा। मेला कमिटी के शिवाशीष चक्रवर्ती ने बताया इस बार मेला का आकर्षण दो स्टॉल बांग्लादेश की ओर से लगाई जाएगी, जिसमें बांग्लादेश की मिठाईयाँ रहेंगी।

कहा कि इस बार नगर निगम फायर का परमिशन में अधिक पैसा लग रहा है, जिसके चलते स्टॉल फी में वृद्धि की गई है और मुख्यमंत्री कोष में दान दिया जाएगा। इस मेला का उद्घाटन राज्य के मंत्री मलय घटक और सपन देवनाथ करेंगे। कहा कि मेले में किसी प्रकार की समस्या न हो एवं मेले की निगरानी के लिए 25 सीसीटीवी कैमरा एवं एक ड्रोन कैमरा रहेगा। मेले में हमलोगों के 150 स्वयं सेवक रहेंगे, जो पूरी व्यवस्था देखेंगे। इधर पुलिस की ओर से भी सभी व्यवस्था की गई है।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2018 by Durgapur Correspondent