Site icon Monday Morning News Network

संस्कृत दिवस का समापन समारोह सम्पन्न

मधुपुर-मंगलवार को संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत दिवस का समापन समारोह का आयोजन एमएलजी उच्च विद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन चंद मुकीम ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पंचानन पांडे,दिवाकर पांडे ,अरुण पाठक द्वारा मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।बच्चों के बीच संस्कृत समूह गीत ,संस्कृत सस्वर श्लोक, लघु नाटिका, संस्कृत संभाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, एमएलजी उच्च विद्यालय ,अंची देवी बालिका प्लस टू विद्यालय ,कार्मेल स्कूल, महेंद्र मुनि तारा श्री चंद वैद्य आश्रम, तिलक कला मध्य विद्यालय ,रुकमणी देवी गुटगुटिया विद्या मंदिर के छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया ।समूह गीत प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रथम स्थान, कार्मेल स्कूल द्वितीय स्थान ताराचंद विद्याश्रम तृतीय स्थान प्राप्त किए ।संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के श्रेया कुमारी प्रथम ,रुकमणी देवी गुटगुटिया शिशु मंदिर के सृष्टि कुमारी दुतीय,अंची देवी प्लस टू विद्यालय के खुशी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किए ।

संस्कृत संभाषण प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि शिशु विद्या मंदिर प्रथम रुकमणी देवी गुटगुटिया विद्यालय के छात्र द्वितीय ,महेंद्र मुनि तारा श्री वैद्य आश्रम के छात्र तृतीय स्थान प्राप्त किए ।लघु नाटिका प्रतियोगिता में अंची देवी बालिका प्लस टू विद्यालय प्रथम ,रुकमणी देवी गुटगुटिया विद्यालय द्वितीय तथा महेंद्र मुनि तारा श्री वैद्य आश्रम तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्रतियोगिता के निर्णायक आचार्य बलदेव पांडे, नरेंद्र पाठक, सुबल चंद्र सिंह थे ।मुख्य अतिथि शिक्षा पदाधिकारी संस्कृत के कार्यक्रम को देखकर काफी खुश हुए और इसके प्रचार प्रसार के लिए उन्होंने सबों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि घर-घर तक संस्कृत का प्रचार होना चाहिए। इसी से हमारी संस्कृति की रक्षा हो सकती है । बीएड कॉलेज देवघर के प्रोफेसर बैठा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

मौके पर कार्यक्रम के संयोजक रामअचल जी ने संस्कृत भारती के इतिहास को बताते हुए कहा कि इसकी स्थापना प्रथम में बेंगलुरु में हुई और आज संपूर्ण भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भी संस्कृत की महत्ता को सभी जान रहे हैं। बीच-बीच में संगीत में श्लोक का पाठ भी हो रहा था ।समारोह संपन्न होने पर प्रधानाध्यापक भूदेव प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर संस्कृत भारती के नगर अध्यक्ष नरेंद्र पाठक ,बलदेव पांडे ,जिला संयोजक रामअचल यादव ,प्रखंड संयोजक पंचानंद पांडे ,दिवाकर पांडे ,चंद्रमौलेश्वर पांडे ,अरुण पाठक, सुबल चंद्र सिंह ,नवीन उपाध्याय ,सौरभ पाठक ,विजय पांडे, योगेंद्र मिश्र, डॉक्टर बंदना पांडे ,परशुराम ,विनय कुमार वर्मा के अलावे सैकड़ों संस्कृत प्रेमी छात्र /छात्राएं उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 12th, 2018 by Ram Jha