Site icon Monday Morning News Network

बाबुल के सहयोग से छठ घाट संवर जायेगा

नियामतपुर स्थित छठ घाट, जिसका सौन्द्रियकरण के लिए सांसद ने दिए है फंड

सांसद ने निभाया वादा

नियामतपुर -भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि नियामतपुर सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट का सौन्द्रियकरण और चारों तरह सीढ़ियाँ निर्माण के लिए आसनसोल के सांसद सह केन्द्रीय-राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा 12 लाख रुपये निर्गत किये गए है, यह कार्य जिला प्रशासक के अधीन रहेगा. श्री वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष छठ पूजा के दौरान मंत्री श्री बाबुल सुप्रियो खुद इस छठ घाट में आये थे, उस दौरान सूर्य मंदिर कमिटी द्वारा उनसे छठ घाट के विकास व सौन्द्रियकरण में सहयोग का आग्रह किया गया था और मंत्री महोदय कमिटी का आग्रह स्वीकारते हुए उस वक्त आश्वासन दिए थे कि छठ घाट का विकास जरुर होगा और आज उन्होंने अपना वायदा पूरा करते हुए इस कार्य के लिए फंड निर्गत किया है. संतोष वर्मा ने कहा कि मंत्री महोदय के इस कार्य से यहाँ की जनता काफी प्रसन्न है और उनका अभिनन्दन करती है. इस कार्य के लिए भाजपा के राज्य सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्य, वरिष्ठ नेता डॉ.इबरार अहमद, बिनोद सिंह सोलंकी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है.

Last updated: जून 11th, 2018 by News Desk