Site icon Monday Morning News Network

सीतारामपुर में संरक्षा सेमिनार आयोजित

निरिक्षण करते डीआरएम आसनसोल

आसनसोल -आसनसोल मंडल रेल प्रबन्धक पी.के.मिश्रा ने शुक्रवार को सीतारामपुर स्थित टैगोर इंस्टीट्युट में संरक्षा सेमिनार आयोजित किया जिसमें एसएम, एएसएम, गार्ड, यार्ड मास्टर, शंटर, पोर्टरगण उपस्थित थें तथा उनमें पारस्परिक चर्चा हुई। मंडल रेल प्रबंधक ने उनके शिकायतों का भी निपटारा किया। श्री मिश्रा ने उपस्थित सभी को संरक्षा पाठ पढ़या तथा यह सुझाव दिया कि वे ड्युटि करने के दौरान अमूल्य जीवन तथा संपत्तियों की रक्षा के लिए सभी तरह के पूर्वोपाय को प्रयोग में लाए। उन्होंने उनका रिवर्स परामर्शन भी किया।

पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस सेमिनार में संरक्षा क्वीज का भी आयोजन किया गया तथा जिन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया उन्हें पुरस्कार भी दिया गया। इसके पूर्व श्री मिश्रा ने सीतारामपुर स्टेशन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक अनुदेश दिया। इस दौरान एच.पाल (वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी), ए.के.मिश्रा (वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक), एम. के. मीना (वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय.), एम. के. मिश्रा (वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर), पी.पी. हालदर (वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर), ए.के.श्रीवास्तव (वरिष्ठ मंडल बीजली इंजीनियर/ओपी), अजय कुमार (वरिष्ठ मंडल बि‍जली इंजीनियर /टीआरडी) तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें।

जनसंपर्क विभाग, आसनसोल रेल मंडल

Last updated: अगस्त 31st, 2018 by News Desk