Site icon Monday Morning News Network

दूकान में लगी आग, हजारों की सम्पत्ति जलकर खाक

आग लगी दुकान को देखते दमकल कर्मी

आग लगी दुकान को देखते दमकल कर्मी

सांकतोड़िया:-सांकतोड़िया फांड़ी अन्तर्गत सांकतोड़िया बाजार में रविवार की सुबह एक फल की दुकान में आग लग जाने से करीब 50 हजार रुपये कि संपत्ति जल कर राख हो गई।  दमकल के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया । प्राप्त  जानकारी के  अनुसार रविवार को संकतोड़िया बाजार में सन्तोष बर्नवाल के फल और मेवे की दुकान में आग लग गया। दुकान मालिक संतोष ने बताया कि सुबह करीब 7–8 बजे के बीच आग लग गई। हालांकि सुबह दुकान की साफ सफाई के लिए मैं दुकान आया था औऱ घर चला गया था, इसी बीच दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो आ कर देखा दुकान में आग लग गई है। घटना की जानकारी पाकर सांकतोड़िया पुलिस वहाँ पहुँची। तब तक दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया गया था। इस पुलिस प्रभारी संजीब दे ने अपने दलबल के साथ स्थानीय लोगों की मदद से दमकल के आने से पहले आग पर नियंत्रण कर लिया। घटना में फल, मेवा तथा नगदी सहित 50 हजार रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Last updated: जनवरी 28th, 2018 by News Desk