Site icon Monday Morning News Network

रामनवमी के अवसर पर संकट मोचन मंदिर की स्थापना

दीप जलाकर मंदिर का उद्घाटन करते विधायक

सलानपुर -सलानपुर थाना अंतर्गत अछरा पंचायत के जोरबारी गाँव स्थित संकट मोचन मंदिर में रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जोरबारी गाँव के शोसल सर्विस एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर की स्थापना की गई. जहाँ मुख्य रूप से बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने प्रदीप उज्जवलित कर तथा नारियल फोड़कर मंदिर की मुख्य द्वार को खोला साथ ही उन्होंने मंदिर के किनारे एक पीपल का पेड़ भी लगाया. 25 मार्च की सुबह पूजन,हवन व आरती के साथ झंडात्तोलन किया जाएगा. जिसकी तैयारी में पूरी समिति तन- मन से लगी हुई है. समिति के सदस्यों ने बताया कि 25 मार्च को हनुमान जयंती के मौके पर सुबह पूजन, पाठ व दोपहर में हवन तथा सवामनी भोग एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा. शाम में संध्या आरती के पश्चात भक्ति जागरण प्रस्तुति की जाएगी. बताया कि भक्ति जागरण की प्रस्तुति बीरभूम जिला के कलाकारों द्वारा की जाएगी. इसमें क्षेत्र के कलाकार भी हिस्सा लेंगे. महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए मंदिर का जीर्णोंद्धार आकर्षक ढंग से किया जा रहा है. मंदिर के आंतरिक भाग में मार्बल लगाया गया है और साज सज्जा की जा रही है. रामनवमी के अवसर पर बाराबनी के विधायक ने शनिवार को जोरबारी गाँव में संकट मोचन मंदिर का द्वार उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक श्री उपाध्याय  ने कहा कि रामनवमी का त्यौहार मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है, यह त्यौहार आपसी भाईचारे का भी प्रतिक है, इसे सभी समुदाय के लोग मिलकर शांतिपूर्वक मनाएं. मौके पर अछरा पंचयात की प्रधान सुचित्रा बाउरी, उप- प्रधान हरेराम तिवारी, पंचयात समिति के विभागाध्यक्ष रानू रॉय के आलावा रुमेली दास, समाज सेवी भोला सिंह, मंदिर के जयदेव महतो, उत्तम महतो, सोमनाथ दास, उज्ज्वल दास आदि उपस्थित थे.

Last updated: मार्च 24th, 2018 by kajal Mitra